Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp: अब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जान लीजिए ये तरीका...

Download PAN Card-Driving License Via WhatsApp: Now you can download PAN card and driving license from WhatsApp, know this method ... Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp: अब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जान लीजिए ये तरीका...

Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp: अब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जान लीजिए ये तरीका...
Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp: अब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जान लीजिए ये तरीका...

Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp :

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. इसका यूज आप वीडियो कॉल करने से लेकर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अब वॉट्सऐप चैटबोट भी जरूरी कम्युनिकेशन टूल बन गया है.  इसके जरिए आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. MyGov चैटबोट का इस्तेमाल करके आप Digilocker से जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और दूसरे डाक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस एक ही शर्त है---ये सभी डॉक्यूमेंट्स आपके Digilocker में सेव होने चाहिए. (Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp)

इस मोबाइल नंबर पर करना होगा मैसेज -

सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. इसे आप MyGov नाम से सेव कर लें. फिर WhatsApp ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको MyGov के साथ चैट विंडो ओपन करना है. (Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp)

आप नए चैट की शुरुआत Hi, Digilocker या Namaste लिखकर कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर Digilocker को पहली बार एक्सेस करने के लिए आधार से ऑथेंटिसिटी कंपलीट करनी होगी. यहां से आप कई डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. 

चैट शुरू करने के बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. फिर आप जरूरत के हिसाब से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल ऑप्शन में से उसे सेलेक्ट करना होगा. 

आप वॉट्सऐप पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप CBSE Class X मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट और CBSE Class XII मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं. (Download PAN Card-Driving Licence Via WhatsApp)