TRAI New Order : अब घर बैठे बस कुछ ही घंटो में पोर्ट करें अपना सिम कार्ड, ट्राई ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, जाने डिटेल...

TRAI New Order: Now port your SIM card sitting at home in just a few hours, TRAI has released draft guidelines, know the details... TRAI New Order : अब घर बैठे बस कुछ ही घंटो में पोर्ट करें अपना सिम कार्ड, ट्राई ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, जाने डिटेल...

TRAI New Order : अब घर बैठे बस कुछ ही घंटो में पोर्ट करें अपना सिम कार्ड, ट्राई ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, जाने डिटेल...
TRAI New Order : अब घर बैठे बस कुछ ही घंटो में पोर्ट करें अपना सिम कार्ड, ट्राई ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, जाने डिटेल...

TRAI New Order :

 

नया भारत डेस्क : दूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल आपरेटर द्वारा सिम कार्ड बदलने और जारी करने के नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नंबर पोर्टेबिलिटी नियमों में संशोधन किया जा रहा है। यह कदम सिम कार्ड स्वैपिंग के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने लिए उठाया जा रहा है। ट्राई ने इस संबंध में कंपनियों और ग्राहकों से 25 अक्तूबर तक सुझाव मांगे हैं। (TRAI New Order)

टेलीकम्यूनिकेशन नंबर पोर्टेबिलीटी रेगुलेशंस, 2009 में भी TRAI की तरफ से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलीटी के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया था. उस वक्त TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलीटी के लिए केवल 8 सोशधन ही पेश किए थे. वहीं पहले DoT ने TRAI के साथ बातचीत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलीटी पर कई सुझाव दिए थे. Dot की तरफ से दिए गए सुझाव पर अथोरिटी ने फैसला किया कि उन्हें ड्रॉफ्ट जारी करके स्टेकहोल्डर्स के भी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलीटी पर सुझाव ले लेने चाहिए. (TRAI New Order)

25 अक्टूबर तक देने होंगे स्टेकहोल्डर्स को जवाब

TRAI की तरफ से जारी किए गए 9वें ड्रॉफ्ट में स्टेकहोल्डर्स की तरफ से जो भी सुझाव दिए जाएंगे, उन्हें TRAl की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.trai.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा. TRAI ने ये सुझाव स्टेकहोल्डर्स से 25 अक्टूबर, 2023 से पहले-पहले मांगे हैं.

पोर्ट करा सकते हैं नंबर

TRAI ने ये भी सलाह दी है कि अगर आप सेवा से खुश नहीं तो आसानी से नंबर पोर्ट करा सकते हैं. TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए नए नियम लागू किए हैं. अब आप अपने नंबर को तीन दिनों में पोर्ट कर सकते हैं. (TRAI New Order)