Solar Panel Yojana : घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही सब्सिडी, जाने कैसे, यहाँ देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका...

Solar Panel: Subsidy is available for installing solar panels on the roof of the house, know how, see here the complete method of applying… Solar Panel : घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही सब्सिडी, जाने कैसे, यहाँ देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका...

Solar Panel Yojana : घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही सब्सिडी, जाने कैसे, यहाँ देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका...
Solar Panel Yojana : घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही सब्सिडी, जाने कैसे, यहाँ देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका...

Solar Panel Yojana :

 

नया भारत डेस्क : रोजाना बिजली की बढ़ती मांग के कारण लोग बिजली बिल बचाने के लिए अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का प्लान करते हैं लेकिन ज्यादा कॉस्ट के कारण सोच में पड़ जाते हैं। अभी देश में सोलर सिस्टम पैनल लगाने की कॉस्ट काफी ज्यादा है लेकिन अगर आप सब्सिडी के लिए अप्लाई करते हैं तो कॉस्ट का ये बोझ कुछ कम हो सकता है। सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। MNRE रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल (National Portal) लेकर आई है। (Solar Panel Yojana)

यहां आपको रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए तमाम जानकारी मिल जाएगी। यहां आप रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको लागत, क्वालिटी और मेंटेनेंस को लेकर तमाम जानकारी मिल जाएगी। आइए जानते हैं कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। (Solar Panel Yojana)

बता दें कि यदि आप अपने घर में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो इसका चयन आप अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं। जैसे यदि आप अपने घर में सोलर पैनल (Small Solar Panel) से सिर्फ मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं या लाइट जलाना चाहते हैं, तो आप अपनी इन जरूरतों को 10-20 वाट के सोलर पैनल को लगा कर भी पूरा कर सकते हैं। वहीं, यदि आप 8-10 बल्ब और 3-4 पंखा वगैरह चलाना चाहते हैं, तो आप 1 किलो वाट का सोलर पैनल (1kW Solar Panel System) लगा सकते हैं। (Solar Panel Yojana)

इसके अलावा यदि आप पानी का मोटर या फ्रिज चलाना चाहते हैं, तो आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल (3kW Solar Panel System) ले सकते हैं। वहीं, यदि आप अपने घर में एसी लगाना चाहते हैं, तो आपको 5 किलो वाट का सोलर पैनल (5kW Solar Panel System) खरीदना होगा। इससे आप बिजली के मामले में लगभग पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन जाएंगे। (Solar Panel Yojana)

सोलर सिस्टम लगाने के फायदे :

सोलर सिस्टम का मुख्य फायदा है इससे हम हर महीने आने वाले बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं और उन पैसों को दूसरे कामों में ले सकते हैं। एक सामान्य घर का बिजली का बिल सालाना ₹60000 होता है और हमें मेहनत और कठिन परिश्रम से कमाए हुए रुपए से यह चुकाना होता है यदि हम सोलर सिस्टम लगा ले तो इन रुपए को हम बचा सकते हैं। (Solar Panel Yojana)

सोलर सिस्टम पर मिलने वाले सब्सिडी :

कोई भी उपभोक्ता सोलर सिस्टम (Solar System) खरीदने से पहले यह देखता है कि सोलर सिस्टम पर सब्सिडी कितनी उपलब्ध है। भारत सरकार द्वारा सोलर सिस्टम पर 20% से 40% तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। 1 किलो वाट से 3 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा 40% की सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है और 4 किलो वाट से लगाकर 10 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर 20% की सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है। (Solar Panel Yojana)

सब्सिडी सिर्फ घरों में सोलर पैनल लगने पर ही लगने पर दिया जाता है. सब्सिडी स्कीम के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए आपको अपने एरिया के डिस्कॉम (Electricity Department) से प्रमाणित कम्पनी से ही लगाना पड़ता है। इसके लिए आपको अपने एरिया के State Renewable Energy Website पता करना होगा. जैसे कि उत्तर प्रदेश का UPDNEDA, पंजाब का PEDA, हरियाणा का HAREDA, केरला का KSEB, बिहार का BAREDA, झारखण्ड का JHAREDA, etc. (Solar Panel Yojana)

बता दें कि यदि आप 1 किलोवाट के Grid Connected Solar System को लगाते हैं, तो आपको करीब 65 हजार रुपये का खर्च आता है। इसके लिए आपको सबसे पहले बिजली विभाग से परमिशन लेनी पड़ती है। इस परमिशन के लिए सरकार द्वारा Single Window Portal की सुविधा दी गई है। आप https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। (Solar Panel Yojana)

आइए जानते हैं इसके लिए अप्लाई का तरीका :

स्टेप 1 – सबसे पहले SANDES ऐप को डाउनलोड करें और नेशनल पोर्टल पर रजिस्टर करें। अपनी लोकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी या इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को सिलेक्ट करें। अपना इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन नंबर या कन्ज्यूमर नंबर डालें। अपना ईमेल और मोबाइल नंबर लखें। रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी आएगा। इसके बाद वैरिफिकेशन होगा। (Solar Panel Yojana)

स्टेप-2: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आप घर में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको बिजली बिल पर नाम, पता, छता का एरिया आदि की जानकारी देनी होगी। घर की जरूरत के मुताबिक आपको कितनी कैपेसिटी के पैनल लगवाने है ये बताना होगा। नया बिजली का बिल का लागाना होगा। उसके बाद इसे सबमिट कर दें। (Solar Panel Yojana)

स्टेप-3: नियमों के मुताबिक आपकी एप्लिकेशन डिस्कॉम को भेजी जाएगी। आपकी एप्लिकेशन का क्या स्टेटस है, इसकी जानकारी मेल पर मिल जाएगी। डिस्कॉम से इजाजत के बाद आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। रूफटॉप सोलर सिस्टम लगने के बाद एप्लिकेंट को प्रोजेक्ट पूरा होने की रिपोर्ट देनी होगी। (Solar Panel Yojana)

स्टेप-4: डिस्कॉम अधिकारी नेट-मीटर लगाएंगे और आपकी तकनीक और मानकों जांच करेंगे। नेट-मीटर के सहीं पाने जाने के बाद डिस्कॉम कमीशनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन तैयार करेगा।

स्टेप-5: आवेदक के बैंक की जानकारी ली जाएगी। आवेदक को एक कैंसिल चेक भी देना होगा। फंड को मैनेज करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करती है।

सरकार कितनी देती है सब्सिडी :

रूफटॉप सोलर सिस्टम कैपेसिटी (डिस्कॉम की पास की कैपेसिटी)

इतनी मिलती है सब्सिडी (रुपये में)
2.5 kW

14588 X 2.5 = 36,470

3 kW

14588 X 3 = Rs. 43,764

4 kW

14588 X 3 + Rs. 7294 X 1 = 51,058

6.5 kW

 14588 X 3 + 7294 X 3.5 =  69,293

10 kW

 94822

15 kW

 94822