Become Crorepati : 1000 रु महीने का निवेश बना देगा अमीर, बन जायेंगे करोड़पति, ये है सुपरफार्मूला...

Become Crorepati: Investment of Rs 1000 a month will make you rich, you will become a millionaire, this is the superformula... Become Crorepati : 1000 रु महीने का निवेश बना देगा अमीर, बन जायेंगे करोड़पति, ये है सुपरफार्मूला...

Become Crorepati : 1000 रु महीने का निवेश बना देगा अमीर, बन जायेंगे करोड़पति, ये है सुपरफार्मूला...
Become Crorepati : 1000 रु महीने का निवेश बना देगा अमीर, बन जायेंगे करोड़पति, ये है सुपरफार्मूला...

SIP Investmet :

 

नया भारत डेस्क : करोड़पति बनने के लिए आपको सही तरीके और समय पर निवेश करना होगा। यहां आपको शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना है। SIP एक ऐसा तरीका है जो आपके करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकता है। SIP में लंबे समय में निवेश करके आप एक बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। लंबे पीरियड तक निवेश का फायदा यह है कि इसमें कंपाउंडिंग के जरिए भारी रिटर्न कमाया जा सकता है। अगर आप भी भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो अपना निवेश कम उम्र से शुरू कर सकते हैं। (SIP Investmet)

हर महीने करें 1,000 रुपये निवेश :

आप नियमित छोटे निवेश से एक बड़ा फंड बना सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटे निवेश से बड़ा फंड बना सकते हैं। यहां हम आपको 1000 रुपये हर महीने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। (SIP Investmet)

SIP देता है बंपर रिटर्न :

आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। 1000 रुपये की SIP से आप करोड़पति बनने तक का सफर तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि 1000 रुपये से कैसे तैयार होगा 1 करोड़ रुपये से अधिक का का फंड? आपको म्यूचुअल फंड में हर महीने 1000 रुपये का निवेश करना होगा। पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो कई म्यूचुअल फंडों ने 20 फीसदी या उससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। (SIP Investmet)

20 साल के लिए करें निवेश :

हर महीने 1000 रुपये निवेश करना होगा। 20 साल तक यह रकम जमा करने पर आपके पास कुल 2.4 लाख रुपये जमा हो जाते हैं। 15 फीसदी सालाना रिटर्न पर 20 साल में आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपये हो जाएगा। वहीं अगर 20 फीसदी सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपये हो जाएगा। (SIP Investmet)

30 साल के निवेश पर मिलेगा बड़ा फंड :

एसआईपी कैलकुलेटर से देखें तो अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं तो 20% के सालाना रिटर्न के साथ मैच्योरिटी पर आपको 86.27 लाख रुपये का फंड मिलेगा। अगर यह पीरियड 30 साल है तो 20 फीसदी रिटर्न के साथ आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। निवेशकों को म्यूचुअल फंड पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। (SIP Investmet)

छोटी उम्र से शुरू करें निवेश (How to become crorepati) :

अमीर बनने की राह हमें शुरू से ही तैयार करनी होगी। हमें कम उम्र से ही निवेश शुरू करना होगा। अगर आपकी उम्र 20 साल है तो हर दिन 30 रुपये बचाकर साठ साल की उम्र में आप रईस बन सकते हैं। हर दिन 30 रुपए जमा करने का अर्थ है – एक महीने में 900 रुपये। इस 900 रुपये को हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करें। अगर आप 40 साल तक हर महीने केवल 900 रुपये की एसआईपी करते हैं तो यह रकम करोड़ों में हो जाएगी। (SIP Investmet)

– आप रोजाना 30 रुपये और महीने में 900 रुपये की बचत करते हैं. 
– इस बचत को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं.
– एक साल में यह निवेस 10,800 रुपये का होगा.
– 40 साल में यह निवेश 4,32,000 रुपये होगा.
– म्यूचुअल फंड में औसतन 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है.
– 12.5 फीसदी के रिटर्न के साथ 40 साल बाद यह रकम बहुत बड़ी हो सकती है.

RD भी अच्छा विकल्प (RD is good option)

हर महीने 5500 रुपये की RD जमा करके भी आप करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए बैंक में पहले RD अकाउंट खुलवा कर उसमें हर महीने इतनी राशि जमा करें। अब अगर आपको 9 फीसदी हर साल के हिसाब से ब्याज मिले तो सिर्फ 30 साल में ही आप करोड़पति बन जाएंगे। (SIP Investmet)