Sarkari Scheme : इस सरकारी योजना से बेटी बनेगी लखपति भविष्य होगा सुरक्षित, जानिए इस स्कीम के फायदे....

Sarkari Scheme: With this government scheme, the daughter will become a millionaire, her future will be secure, know the benefits of this scheme.... Sarkari Scheme : इस सरकारी योजना से बेटी बनेगी लखपति भविष्य होगा सुरक्षित, जानिए इस स्कीम के फायदे....

Sarkari Scheme : इस सरकारी योजना से बेटी बनेगी लखपति भविष्य होगा सुरक्षित, जानिए इस स्कीम के फायदे....
Sarkari Scheme : इस सरकारी योजना से बेटी बनेगी लखपति भविष्य होगा सुरक्षित, जानिए इस स्कीम के फायदे....

Sarkari Scheme : 

 

नया भारत डेस्क : अब आपको आपकी बेटी के भविष्य को लेकर परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आपकी बेटी को 69 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप भी अपनी बेटी को लाखों रुपये दिलवाना चाहते हैं तो आइये हम आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी देते हैं। (Sarkari Scheme)

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में  Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की थी। (Sarkari Yojna) जिसका लक्ष्य ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देना था। SSY का मोलिक लक्ष्य बालिकाओं के लिए एक फंड बनाना है, जिसमें मैच्योरिटी पर अर्जित ब्याज को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स से छूट मिलती है। (Sarkari Scheme)

SSY की ब्याज दर 


केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) की ब्याज दरें घोषित करते हुए SSY ब्याज दर 8. 2 फीसदी घोषित की है। हालांकि, यह SSY ब्याज दर हर तिमाही में परिवर्तनशील है, लेकिन मैच्योरिटी के समय लगभग 8 प्रतिशत के शुद्ध रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। (Sarkari Scheme)

इतने में शुरू करें निवेश


यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति अपनी लड़की के जन्म के बाद (SSY) अकाउंट में हर महीने 12,500 रुपये या सालाना 1.50 लाख का निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह लड़की के 21 साल की होने पर लगभग 69 लाख जमा करने में सक्षम होगा। इसके अतिरिक्त, निवेशक इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत एक FY में SSY अकाउंट में निवेश किए गए 1.50 लाख पर इनकम टैक्स छूट(income tax exemption) का दावा कर सकता है। (Sarkari Scheme)

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे


यदि कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद SSY अकाउंट में निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह 15 साल तक योगदान कर सकेगा, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट(Sukanya Samriddhi Yojana Account) में तब तक जमा कर सकता है जब तक कि उसकी बेटी 14 साल की नहीं हो जाती। (Sarkari Scheme)

इस समय निकाल सकेंगे 50 प्रतिशत


लड़की के 14 वर्ष की हो जाने के बाद, लड़की के 18 वर्ष की हो जाने पर मैच्योरिटी राशि(maturity amount) का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं और बैलेंस मैच्योरिटी राशि लड़की के 21 वर्ष की होने पर निकाली जा सकती है।वहीं, यदि कोई व्यक्ति लड़की के 18 वर्ष की हो जाने के बाद उसके SSY अकाउंट से पैसे निकालना उचित नहीं समझता है, तो वह लड़की के 21 वर्ष की होने के बाद पूरी राशि की निकासी कर सकता है। (Sarkari Scheme)

1.5 लाख आयकर बेनिफिट 


मैच्योरिटी के समय अपने पैसे पर 8.2 प्रतिशत रिटर्न मानते हुए, यदि कोई व्यक्ति 12 किस्तों में प्रति माह 12,500 रुपये या एक साथ ही 1.50 लाख का निवेश करता है, तो निवेशक अपने 1.5 लाख आयकर बेनिफिट का उपभोग करने में सक्षम होगा। एक FY में सेक्शन 80C की सीमा। यदि निवेशक लड़की के 21 वर्ष की होने पर पूर्ण निकासी लेता है, तो SSY मैच्योरिटी राशि लगभग 69,32,648 रुपये या 69.32 लाख रुपये होगी। (Sarkari Scheme)

इस समय मिलेंगे 70 लाख रुपये


यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति अपनी लड़की के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में प्रति माह 12,500 रुपये का निवेश करना शुरू कर देता है, तो 21 साल की उम्र में लड़की के पास लगभग 70 लाख रुपये हो सकते हैं। (Sarkari Scheme)