CNG Bike : लॉन्च होने वाली है दुनिया की पहली CNG बाइक, यहां जानिये प्राइस और फीचर....
CNG Bike: The world's first CNG bike is about to be launched, know the price and features here.... CNG Bike : लॉन्च होने वाली है दुनिया की पहली CNG बाइक, यहां जानिये प्राइस और फीचर...




CNG Bike Launching :
नया भारत डेस्क : जैसा कि आपको पता है आजकल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है, जिसके चलते आजकल लोगों में सीएनजी की गाड़ी खरीदने की होड़ लगी हुई है। सीएनजी की प्राइस पेट्रोल के मुकाबले कम होती है और आप इससे कुछ पैसे बचा सकते हैं। (CNG Bike Launching 2024) लोगों का सीएनजी गाड़ियों की तरफ काफी झुकाव देखा गया है। जिसके चलते अब यह कंपनी इंडिया की पहली CNG बाइक लांच करने जा रही है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.... (CNG Bike Launching)
तेल के बढ़ते दामों व माइलेज के चक्कर में आजकल लोग पेट्रोल व डीजल (petrol and diesel) के वाहनों से परहेज करने लगे हैं। ऐसे में सीएनसी के वाहनों को खूब पसंद किया जाने लगा है। जल्द ही इंडिया की पहली सीएनजी बाइक लांच होगी जो मार्केट में तहलका मचा सकती है। बजाज कंपनी (Bajaj Company) एक नई बाइक पेश करेगी। (CNG Bike Launching)
खूब होगी बचत
बजाज एक नई बाइक लाने वाली है, जो CNG फ्यूल के साथ चलेगी। ये Bajaj Platina 110 मॉडल होगा। इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जाहिर सी बात है सीएनजी कारों की तरह CNG बाइक भी पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी, जो आपके पैसे बचाने में मददगार साबित होगा। (CNG Bike Launching)
अगले साल होगी बाइक की एंट्री
अब बात आती है कि ये बाइक कब लॉन्च होगी? पहले कहा जा रहा था कि ये बाइक साल 2025 तक में एंट्री करेगी। लेकिन कंपनी की तरफ से कंफर्म कर दिया गया कि इसे इसी साल अप्रैल से जून के बीच लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। Bajaj Platina 110 CNG का डिजाइन कैसा होगा, CNG सिलेंडर लगने के बाद बाइक में क्या-क्या बदलाव होंगे और क्या ये पेट्रोल पर भी चल सकेगी, इसके बारे में आगे जानिए। (CNG Bike Launching)
Bajaj की इस बाइक की लुक है दमदार
इस सीएनजी मोटरसाइकिल में लंबी सीट्स, फ्लैट CNG सिलेंडर, फ्यूल टैंक पर बड़ा पैनल (Large panel on fuel tank)गैप जहां से सीएनजी टैंक के वॉल्व को खोला जा सकेगा। बाइक में छोटा सा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा, जो तब काम में आएगा जब बाइक का सीएनजी सिलेंडर खाली हो जाएगा। इसका मतलब है कि ये मोटरसाइकिल CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन में चलेगी। बाइक में ट्यूबलेस टायर और LED डे रनिंग लाइट्स भी मिल सकती हैं। (CNG Bike Launching)
फीचर्स भी शानदार
बजाज प्लेटिना सीएनजी (Bajaj Platina CNG)में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। हैंड गार्ड्स, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेशन के साथ इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ये अलॉय रिम डिजाइन के साथ आ सकती है, जो प्लेटिना 110 के मौजूदा मॉडल (Current models of Platina 110) की तरह होगा। साथ में दाहिनी तरफ अपवेस्ट एग्जॉस्ट मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है। (CNG Bike Launching)
इस बाइक को देगी टक्कर
जैसा कि ये भारत की पहली CNG पर चलने वाली मोटरसाइकिल होगी, इसलिए सीधे तौर पर इसका कोई कंपटीटर नहीं होगा। हालांकि कीमत और 100 से 110 सीसी वाली बाइक्स के हिसाब से इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस रेडियन, होंडा शाइन 100 और बजाज प्लेटिना पेट्रोल से होगा।
यह है कीमत
फिलहाल बजाज प्लेटिना 110 के पेट्रोल मॉडल की कीमत (Price of petrol model of Platina 110)70,400 रुपये से शुरू होकर 78,821 रुपये तक जाती है। ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है। इसे दो वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसका 115सीसी का इंजन 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है। (CNG Bike Launching)