Jio Welcome Offer: फ्री में मिलेगी 5G सर्विस, जानिए कौन और कैसे ले सकता है इस अनलिमिटेड ऑफर का लाभ...
Jio Welcome Offer: 5G service will be available for free, know who and how can take advantage of this unlimited offer... Jio Welcome Offer: फ्री में मिलेगी 5G सर्विस, जानिए कौन और कैसे ले सकता है इस अनलिमिटेड ऑफर का लाभ...




Jio Welcome Offer :
नया भारत डेस्क : जियो ने एक वेलकम ऑफर शुरू किया है, Jio 5G सर्विस पटना, दिल्ली, NCR, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद और नाथद्वारा में मौजूद है। इसके इस्तेमाल के लिए कंपनी ने Welcome Offer जारी किया है। लेकिन यह वेलकम ऑफर सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है।
आपके पास होना चाहिए Jio का ये प्लान :
टेलिकॉम कंपनी भारत में कुछ चुनिंदा यूजर्स को मुफ्त 5G सर्विस दे रही है। Jio ने कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को फ्री में नई 5G कनेक्टिविटी से जुड़ने और फायदा उठाने के लिए वेलकम ऑफर के लिए इन्वाइट किया है। मुफ्त Jio वेलकम ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास Jio 5G नेटवर्क इनेबल स्मार्ट डिवाइस होना चाहिए। ये Jio 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में होना चाहिए। 239 या उससे अधिक के एक्टिव Jio के वैलिड प्रीपेड प्लान यूजर्स को ये ऑफर मिलेगा। साथ ही पोस्टपेड प्लान यूजर्स को भी फ्री 5G सर्विस मिलेगी। (Jio Welcome Offer)
इन शहरों में मिल रही है Jio की सर्विस :
Jio वेलकम ऑफर की बात करें तो यह वर्तमान में चुनिंदा शहरों में चल रहा है जो मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर और पांच अन्य शहरों में मिल रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों को स्पेशल 5जी ऑफर के तहत 1 GBPS तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा सर्विस दे रही है। Reliance Jio की कि 5G सर्विस अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य प्रमुख स्थानों सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर एरिया में मिल रही है। इसका मतलब है कि इन शहरों में जियो यूजर्स अपने कंपैटिबल 5जी स्मार्टफोन पर 5जी का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। 5G का इस्तेमाल शुरू करने के लिए यूजर्स को अलग से सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने कहा कि 4जी सिम 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। (Jio Welcome Offer)
आप अपने डिवाइस पर Jio 5G कर सकते हैं एक्टिवेट :
स्टेप 1- अपने फोन की सेटिंग पर जाएं।
स्टेप 2- वहां मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अगर आपके फोन में दो सिम चल रहे हैं, तो जिओ सिम चुनें और फिर ‘पसंदीदा नेटवर्क टाइप’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4- यहां 5G सेलेक्ट करें और आपका काम हो गया। इस बात का ध्यान रखें की आपका फोन 5G सर्विस इनेबल हो। (Jio Welcome Offer)