Redmi A1 Sale: सिर्फ 6,499 रुपये से भी कम में घर लाएं ये धमाकेदार Smartphone, फीचर्स देख हार बैठेंगे दिल...
Redmi A1 Sale: Bring home this banging Smartphone for less than just Rs 6,499, your heart will be defeated after seeing the features... Redmi A1 Sale: सिर्फ 6,499 रुपये से भी कम में घर लाएं ये धमाकेदार Smartphone, फीचर्स देख हार बैठेंगे दिल...




Redmi A1 Sale :
नया भारत डेस्क : हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द अपनी नई Redmi A1 Sale को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है. शाओमी ने साल के अंत में अपने प्लैटफॉर्म पर नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल के दौरान कंपनी अपने ग्राहकों को मौका दे रही है शाओमी और रेडमी के कई तरह के प्रोडक्ट्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का. इस स्टोरी में हम केवल स्मार्टफोन ऑफर्स के बारे में ही बात करने वाले हैं. रेडमी A1 की कीमत 6,499 रुपये है लेकिन, सेल के दौरान इसपर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. छूट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये हो जाती है. (Redmi A1 Sale)
कौन सा है ये स्मार्टफोन और कितनी है इसकी कीमत :
जिस स्मार्टफोन के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Redmi A1 है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं और इसे 28 परसेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 6,499 रुपये हो जाती है. ये एक बेहद ही किफायती स्मार्टफोन है लेकिन आपको अगर लग रहा है कि इस स्मार्टफोन में फीचर्स की कमी है तो ये आपकी ग़लतफहमी है क्योंकि ऐसा जरा भी नहीं है. इस स्मार्टफोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भरमार है और आपको ये काफी पसंद आएंगे. (Redmi A1 Sale)
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स :
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में आपको 2GB RAM और 32GB ROM के साथ ही AI Dual Cam दिया जाता है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ 5000mAh की धांसू बैटरी मिल जाती है. इस स्मार्टफोन के रियर में ग्राहकों को लेदर टेक्स्चर डिजाइन मिल जाता है और ये काफी स्टाइलिश भी नजर आता है. स्मार्टफोन में Android 12 को शामिल किया गया है. (Redmi A1 Sale)