ICICI Bank Minimum Balance Rules : बैंक खाते में अब इतना मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य, नहीं तो लग सकता है भारी भरकम जुर्माना, जाने डिटेल...

ICICI Bank Minimum Balance Rules: Now it is mandatory to keep this minimum balance in the bank account, otherwise a heavy fine may be imposed, know the details... ICICI Bank Minimum Balance Rules : बैंक खाते में अब इतना मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य, नहीं तो लग सकता है भारी भरकम जुर्माना, जाने डिटेल...

ICICI Bank Minimum Balance Rules : बैंक खाते में अब इतना मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य, नहीं तो लग सकता है भारी भरकम जुर्माना, जाने डिटेल...
ICICI Bank Minimum Balance Rules : बैंक खाते में अब इतना मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य, नहीं तो लग सकता है भारी भरकम जुर्माना, जाने डिटेल...

ICICI Bank Minimum Balance Rules :

 

नया भारत डेस्क : बैंक ग्राहकों को अपने नियमित बचत बैंक खातों में औसत मासिक शेष (एएमबी) के रूप में एक निश्चित राशि बनाये रखने पर जोर देता है. एएमबी की बात करें तो ये हर बैंक के लिए अलग होता है. यह ग्राहकों के लोकेशन पर निर्भर करता है कि उन्हें खाते में कितने रुपये मिनिमम रखने होंगे. लोकेशन का मतलब यहां शहरी, मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से है. एएमबी पर यदि आप ध्‍यान नहीं देंगे और यह कम हो जाएगी तो आपको बैंक में शुल्क अदा करना पड़ सकता है. (ICICI Bank Minimum Balance Rules)

आईसीआईसीआई बैंक के नियमित बचत खाताधारकों को मेट्रो या शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम मासिक औसत शेष राशि 10,000 रुपये, अर्ध-शहरी स्थानों के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण स्थानों के लिए 2,000 रुपये बनाये रखने की बाध्‍यता है. औसत बैलेंस बनाये रखने में विफल रहने पर बैंक ग्राहकों पर जुर्माना लगाता है. (ICICI Bank Minimum Balance Rules)