PF Account Update : PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द अकाउंट में आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें...

PF Account Update: Great news for PF account holders! Money is coming soon in the account, check like this... PF Account Update : PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द अकाउंट में आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें...

PF Account Update : PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द अकाउंट में आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें...
PF Account Update : PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द अकाउंट में आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें...

PF Account Update :

 

नया भारत डेस्क : ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनके पीएफ अकाउंट (PF Account) में ब्याज का पैसा आने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड CBT की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर तय 8.15 फीसदी के ब्याज दर को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, इस बार EPF धारकों के अकाउंट में ब्याज की राशि भी जल्द आएगी। पिछले साल की तरह इसमें देरी नहीं होगी। (PF Account Update)

ब्याज की राशि EPF धारकों के अकाउंट में अगस्त महीने से आनी शुरू हो जाएगी। इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से जल्द अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। EPFO ने अपने करीब सात करोड़ खाताधारकों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा मार्च में ही कर दी थी। EPFO PF अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है। (PF Account Update)

इससे ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक मेंबर्स को फायदा होगा। एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है। अगर बात एम्प्लॉयर की करें तो उसकी तरफ से की गई कटौती का 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है। अगर आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार रुपये है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का मिलाकर ईपीएफ में हर महीने कुल योगदान करीब 3,918 रुपये होगा। वहीं आपको ईपीएस खाते में हर महीने 2,082 रुपये जाएंगे। पिछली बार सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण मेंबर्स के अकाउंट्स में देर से पैसा आया था। (PF Account Update)

ऐसे चेक करें बैलेंस-

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा। (PF Account Update)

मिस्ड काल और एसएमएस-

आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें। आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे- हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा। (PF Account Update)

ऐप से चेक करें बैलेंस-

इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं। यहां ईपीएफओ विकल्प को सर्च करके क्लिक करें। यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें। (PF Account Update)