SBI Loan Without Guarantee : खुशखबरी! SBI दे रहा है बिना ब्याज और बिना गारंटी के 25 लाख का लोन! सरकार ने लिया फैसला, जाने पूरी खबर...
SBI Loan Without Guarantee : खुशखबरी! SBI दे रहा है बिना ब्याज और बिना गारंटी के 25 लाख का लोन! सरकार ने लिया फैसला, जाने पूरी खबर... SBI Loan Without Guarantee: Good News! SBI is giving loan of 25 lakhs without interest and without guarantee! The government took the decision, know the full news...




SBI Loan Without Guarantee:
केंद्र सरकार देश में छोटे कारोबार चलाने वाले लोगों की मदद के लिए कई योजना चला रही है. सोशल मीडिया के दिन पर दिन बढ़ते यूजर्स के बीच कई बार गलत खबरें वायरल हो जाती हैं. इसके कारण कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसलिए किसी भी योजना में पैसा लगाने या फॉर्म आदि भरने से पहले जरूरी है कि आप उसकी बारे में सही से जानकारी कर लें. इन दिनों कई यू-ट्यूब चैनल पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दावा किया जा रहा है. (SBI Loan Without Guarantee)
हर महीने बेटियों को मिल रहे 2500 रुपये!
कई यू-ट्यूब चैनल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री कन्या सम्मान योजना’ में हर महीने बेटियों को 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. यह पैसा सीधा बेटी के बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है. इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल पर यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘महिला स्वरोजगार योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में सरकार एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर रही है. इससे महिलाएं अपना कारोबार कर सकती हैं. (SBI Loan Without Guarantee)
PIB ने ऐसी सभी योजनाओं को फर्जी बताया :
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) इन वीडियो की तलाश के बाद एक वीडियो जारी कर इन सभी योजनाओं को फर्जी बताया है. पीआईबी की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया कि कुछ यू-ट्यूब चैनल्स पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जो कि वास्तव में नहीं हैं. धोखेबाजों की तरफ से गलत भावना के साथ तैयार की गई ऐसी सामग्री के झांसे में न आएं. (SBI Loan Without Guarantee)
बिना गारंटी और बिना ब्याज 25 लाख का लोन!
देश की सभी महिलाओं को सरकार की ‘नारी शक्ति योजना’ के तहत एसबीआई (SBI) बिना गारंटी और बिना ब्याज के 25 लाख रुपये का लोन दे रहा है. इस वायरल मैसेज और यू-ट्यूब चैनल पर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह योजना पूरे भारत की महिलाओं के लिए है. (SBI Loan Without Guarantee)