Good News for PNB Account Holder: PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! पीएनबी खाताधारकों को हुआ 8 लाख रुपये का फायदा, ट्वीट कर दी जानकारी...

Good News for PNB Account Holder: Good news for PNB customers! PNB account holders got the benefit of Rs 8 lakh, the information was given by tweeting ... Good News for PNB Account Holder: PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! पीएनबी खाताधारकों को हुआ 8 लाख रुपये का फायदा, ट्वीट कर दी जानकारी...

Good News for PNB Account Holder: PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! पीएनबी खाताधारकों को हुआ  8 लाख रुपये का फायदा, ट्वीट कर दी जानकारी...
Good News for PNB Account Holder: PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! पीएनबी खाताधारकों को हुआ 8 लाख रुपये का फायदा, ट्वीट कर दी जानकारी...

Good News for PNB Account Holder :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को 8 लाख रुपए का फायदा देने जा रहा है। इसके तहत आपको 8 लाख रुपये तक मिल सकता है.आइए जानते हैं कि आप कैसे पीएनबी के इंस्टा लोन का फायदा उठा सकते है. (Good News for PNB Account Holder)

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक अपने ग्राहकों को जबरदस्त सुविधा दे रहा है. अगर पीएनबी बैंक के ग्राहकों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो बैंक आपको आसानी से 8 लाख लेने की रुपये की सुविधा दे रहा है. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप बैंक से इस खास सुविधा के तहत पैसे उठा सकते हैं. (Good News for PNB Account Holder)

आइए जानते हैं कैसे आप इसका फायदा ले सकते हैं. 

मोबाइल नंबर से मिल जाएगा लोन!

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को ‘इंस्टा लोन’ के जरिए 8 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. अगर आप भी इस सुविधा के तहत पर्सलन लोन लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद आपको आासनी से ये लोन (Loan) मिल जाएगा. बैंक ने ट्वीट कर इसकी प्रोसेस बताई है. (Good News for PNB Account Holder)

PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी :

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट लिखा, ‘अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है. अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.’ (Good News for PNB Account Holder)

यानी अब पीएनबी से लोन लेना बेहद आसान हो गया है. इस लोन में कई तरह की सुविधा मिल रही है. इतना ही नहीं, ये लोन आपको मिनटों में मिल जाएगा.

कौन उठा सकता है इसका फायदा

– पीएनबी का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी होना चाहिए.
– इस लोन का मिनटों में इसका संवितरण हो जाता है.
– इस लोन की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहती है.
– इसके तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक का लोन मिलता है
– इसमें प्रोसेसिंग फीस जीरो है. 
– यानी अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो अब आप आसानी से 8 लाख तक का लोन ले सकते हैं. (Good News for PNB Account Holder)