Tempered Glass के बाद भी क्यों टूट जाती है स्क्रीन, कहीं इसकी कीमत तो नहीं है वजह? जानिए पूरी कहानी....
Why does the screen break even after Tempered Glass, is its cost the reason? Know the full story.... Tempered Glass के बाद भी क्यों टूट जाती है स्क्रीन, कहीं इसकी कीमत तो नहीं है वजह? जानिए पूरी कहानी....




Tempered Glass Price :
नया भारत डेस्क : क्या आप भी अपने फोन स्क्रीन को प्रोटेक्शन की लेयर देने के लिए टेम्पर्ड ग्लास यूज करते हैं. वैसे बहुत से मौकों पर ये टेम्पर्ड ग्लास आपके फोन को सिर्फ स्क्रैच से बचा पाते हैं. 100 रुपये में मिलने वाले स्क्रीन गार्ड डिस्प्ले को क्रैक होने से नहीं बचा सकते हैं. वहीं कुछ ऑप्शन ऐसे भी हैं, जो काफी ज्यादा महंगे हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी. (Tempered Glass Price)
स्मार्टफोन्स की स्क्रीन को प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर देने के लिए हम Screen Guard का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में कई तरह के स्क्रीन गार्ड मिलते हैं. कुछ लोग इन्हें टेम्पर्ड ग्लास भी कहते हैं. अगर आप किसी रोड-साइड वेंडर से स्क्रीन गार्ड खरीदेंगे, तो आपको ये लगभग 100 रुपये का मिलेगा. कुछ इसे 50 रुपये में भी लगा सकते हैं. (Tempered Glass Price)
हालांकि, कई बार इसकी कीमत स्मार्टफोन मॉडल के हिसाब से बढ़ती है. वहीं अगर आप ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर जाएंगे, तो आप ये गार्ड लगभग 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक कीमत पर मिलेंगे. एक स्क्रीन गार्ड की इतनी सारी कीमतें? इसके पीछे एक लंबी कहानी है. वहीं एक सवाल है कि स्क्रीन गार्ड के बाद भी डिस्प्ले क्यों टूट जाती है? (Tempered Glass Price)
क्यों टूट जाती है स्क्रीन?
अगर आप फोन की स्क्रीन को सिर्फ स्क्रैच से बचाना चाहते हैं, तो ये सस्ते गार्ड बड़ी ही आसानी से ये काम कर सकते हैं. मगर जैसे ही आप इसे टूटने से बचाना चाहेंगे, आपका गार्ड फेल हो जाएगा. बल्कि कई बार ये स्क्रीन टूटने की वजह भी बन जाता है.
दरअसल, मोटे स्क्रीन गार्ड को डिस्प्ले पर लगाने के बाद स्क्रीन और कवर के बीच का गैप खत्म हो जाता है. इसकी वजह से जैसे ही आपका फोन गिरता है, वैसे ही इसका असर डिस्प्ले पर पड़ता है, जो शायद स्क्रीन गार्ड नहीं होने पर कम होता. (Tempered Glass Price)
सस्ते स्क्रीन गार्ड की कहानी
ऑनलाइन टेम्पर्ड ग्लास सर्च करेंगे, तो पाएंगे कि आपको 100 रुपये से लेकर 2000 से ज्यादा की कीमत तक के गार्ड मिल रहे हैं. IndiaMart पर हमने इस कैटेगरी में थोड़ी छानबीन की और पाया की इन टेम्पर्ड ग्लास की कीमत मार्केट के मुकाबले बहुत कम है.
कुछ सेलर इसे 8 रुपये (प्रति यूनिट) से भी कम की कीमत पर बेच रहे हैं. हालांकि, कुछ की कीमत 28 रुपये पर पीस और कुछ 100 रुपये तक की कीमत पर भी मौजूद हैं. (Tempered Glass Price)
इस साइट पर मौजूद ज्यादातर ट्रेडर्स नई दिल्ली के हैं और यहां से थोक के भाव पर टेम्पर्ड ग्लास खरीदे जा सकते हैं. निश्चित तौर पर आप यहां से अपने लिए एक टेम्पर्ड ग्लास नहीं खरीदेंगे. वहीं सप्लायर कई बार रेट में तोलमोल भी करते हैं. ये निर्भर करता है कि आप कितनी यूनिट्स का ऑर्डर दे रहे हैं.
यहां से खरीदे हुए टेम्पर्ड ग्लास आपको मार्केट में 100 रुपये में बेचे जाते हैं. हालांकि, इसमें दुकानदार के कई दूसरे खर्च भी शामिल होते हैं. अब बात करते हैं कि ऑनलाइन मार्केट में कुछ गार्ड काफी महंगे क्यों आते हैं. (Tempered Glass Price)
महंगे स्क्रीन गार्ड में क्या स्पेशल होता है
दरअसल, मार्केट में मौजूद सस्ते टेम्पर्ड ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके फोन की स्क्रीन की सिर्फ स्क्रैच से ही बचा पाते हैं. गिरने पर आपके फोन की सुरक्षा ये गार्ड नहीं कर सकते हैं. अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटती नहीं है, तो आप इसे किस्मत ही समझें. वहीं जो गार्ड 2000 रुपये की कीमत पर आते हैं, वो आपकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. इन गार्ड्स को तैयार करने में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इनका डिजाइन ऐसा होता है कि गिरने पर स्क्रीन पर डायरेक्ट प्रेशर नहीं आता है. (Tempered Glass Price)