Tomato Price Hike : टमाटर की कीमतों में क्यों लगी अचानक आग! जाने क्या है कारण, साथ ही कब आएगी दामों में गिरावट...

Tomato Price Hike: Why there was a sudden fire in tomato prices! Don't know what is the reason, as well as when will the prices fall... Tomato Price Hike : टमाटर की कीमतों में क्यों लगी अचानक आग! जाने क्या है कारण, साथ ही कब आएगी दामों में गिरावट...

Tomato Price Hike : टमाटर की कीमतों में क्यों लगी अचानक आग! जाने क्या है कारण, साथ ही कब आएगी दामों में गिरावट...
Tomato Price Hike : टमाटर की कीमतों में क्यों लगी अचानक आग! जाने क्या है कारण, साथ ही कब आएगी दामों में गिरावट...

Tomato Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : देश के कई राज्यों में टमाटर के अचानक दाम बढ़ने की खबर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कई शहरों की मंडियों में टमाटर की कीमत अचानक दोगुने हो गए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि बिपरजॉय तूफान और बारिश के कारण खेतों में टमाटर की फसल बर्बाद दो गई है. जिससे इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दरियागंज मंडी में एक विक्रेता ने बताया कि आवक कम होने से डिमांड बढ़ी है. जिससे दाम बढ़ गए है. (Tomato Price Hike)

अभी यही स्थिति रहेगी या और कीमत बढ़ेगी ये कहना मुश्किल है. हर रोज दाम बढ़ रहे हैं. वहीं टमाटर का उत्पादन करने वाले टॉप राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र में पहले ही तूफान से फसल प्रभावित हो गई है. देखें ये रिपोर्ट… 

पिछले कुछ हफ्तों में 110-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. कीमतों में ऐसे ही इजाफा जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आम आदमी के रसोई से टमाटर गायब हो जाएगा. टमाटर की कीमत क्यों आसमान छू रही है और यह कब कम होगी? आइये आपको बताते हैं टमाटर की कीमत से जुड़े अहम सवालों के जवाब. जून में टमाटर की खुदरा कीमत में तकरीबन 38.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. (Tomato Price Hike)

चिंता की बात यह है कि इस अवधि में टमाटर की थोक भाव की कीमत और भी ज्यादा परेशान करने वाली रही. इस दौरान टमाटर की थोक कीमत में 45.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. सभी के मन में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर टमाटर की कीमत में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी क्यों हुई? तमाम रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके पीछे टमाटर का कम उत्पादन बड़ी वजह है. आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में टमाटर का उत्पादन 20,694 (‘000 मीट्रिक टन) था. जो 2022-23 में 0.4 प्रतिशत कम होकर 20,621 (‘000 मीट्रिक टन) हो गया है. (Tomato Price Hike)

राज्यों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में टमाटर के कुल उत्पादन का 51.5 प्रतिशत हिस्सा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात जैसे राज्यों में उत्पादन में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है, और तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. यही कारण है कि टमाटर की कीमत में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. (Tomato Price Hike)

अच्छी खबर यह है कि जुलाई-नवंबर फसल सीजन के आगमन के साथ टमाटर की कीमतें कम हो सकती हैं. टमाटर की रबी फसल की कटाई का मौसम दिसंबर-जून है, गर्मी की लहरों या अनियमित वर्षा के कारण फसल प्रभावित हो सकती है, इसलिए कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-नवंबर के फसल मौसम के आगमन के साथ टमाटर की कीमतों में कमी आएगी. (Tomato Price Hike)

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 27 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम थी. मॉडल मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चार महानगरों में, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 75 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 67 रुपये प्रति किलोग्राम थी. (Tomato Price Hike)

अन्य प्रमुख शहरों में कीमतें बेंगलुरु में 52 रुपये प्रति किलोग्राम, जम्मू में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, लखनऊ में 60 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 88 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 100 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं. (Tomato Price Hike)