Bigg Boss Ott 2 Update : जैद-आकांक्षा के लिप लॉक पर फूटा सलमान का गुस्सा! सिर्फ 2 हफ्ते में इसको दिखाया बाहर का रास्ता, यहाँ देखें वीडियो...

Bigg Boss Ott 2 Update: Salman's anger erupted on Zaid-Akanksha's lip lock! He was shown the way out in just 2 weeks, watch the video here... Bigg Boss Ott 2 Update : जैद-आकांक्षा के लिप लॉक पर फूटा सलमान का गुस्सा! सिर्फ 2 हफ्ते में इसको दिखाया बाहर का रास्ता, यहाँ देखें वीडियो...

Bigg Boss Ott 2 Update : जैद-आकांक्षा के लिप लॉक पर फूटा सलमान का गुस्सा! सिर्फ 2 हफ्ते में इसको दिखाया बाहर का रास्ता, यहाँ देखें वीडियो...
Bigg Boss Ott 2 Update : जैद-आकांक्षा के लिप लॉक पर फूटा सलमान का गुस्सा! सिर्फ 2 हफ्ते में इसको दिखाया बाहर का रास्ता, यहाँ देखें वीडियो...

Bigg Boss Ott 2 Update :

 

नया भारत डेस्क : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का दूसरा हफ्ता भी गुजर गया है। बीते हफ्ते घर में काफी कुछ देखने को मिला। एक तरह जहां रातो-रात आलिया सिद्दीकी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया तो वहीं तरह मनीषा और बेकिका की दोस्ती में दरार आई। पिछले हप्ते आकांक्षा पुरी जद हदीद को 30 सेकेंड तक फ्रेंक किस करके जमकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन ये किस भी उन्हें घर से बेघर होने से नहीं बचा सकी. सलमान खान ने वीकेंड के वार में आकांक्षा पुरी को सिर्फ 2 हफ्ते में ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. (Bigg Boss Ott 2 Update)

ओटीटी पर हद में रहने की बात कर चुके सलमान खान ने आकांक्षा पुरी और जैद हदीद की हरकत को लेकर जमकर क्लास लगाई. सलमान खान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने आकांक्षा पुरी को सिर्फ 2 हफ्ते में ही घर से बाहर कर दिया. बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी की जर्नी काफी विवादित रही है. एक ओर घर वाले उन्हें शुरूआत से ही फेक बता रहे थे तो वहीं दूसरी ओर फैंस के सामने भी उन्होंने अपनी इमेज की धज्जियां उड़ा दीं. (Bigg Boss Ott 2 Update)

एक टास्क के दौरान आकांक्षा ने कैमरे के सामने जद हदीद को 30 सेकेंड तक किस किया था. जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. सलमान खान ने भी दोनों की जमकर क्लास लगाई. दरअसल आकांक्षा पुरी ने अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के साथ मिलकर नॉमिनेशन पर बातचीत की थी और एक जरूरी नियम को तोड़ा था. (Bigg Boss Ott 2 Update)

नियम तोड़ने की वजह से बिग बॉस ने सजा के तौर पर आकांक्षा और अभिषेक को नॉमिनेट किया था. जिसकी वजह से आकांक्षा पुरी घर से बेघर हुईं. वहीं सलमान के गुस्से से जद हदीद भी नहीं बच पाए. कैमरे पर सबके सामने इस तरह की हरकत करने पर सलमान ने जद हदीद को सीधे नॉमिनेट कर दिया. अब आने वाले हफ्ते में जद को एलिमिनेशन से होकर गुजरना पड़ेगा. (Bigg Boss Ott 2 Update)

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से अब तक आकांक्षा पुरी, पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी और आलिया सिद्दीकी बाहर हो चुकी हैं. अब घर में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट बचे हैं. जिसमें बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, फलक नाज़, जद हदीद, मनीषा रानी, ​​साइरस ब्रोचा, अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट शामिल हैं. (Bigg Boss Ott 2 Update)