Palak and Ibrahim Viral News : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक साथ हुए स्पॅाट, पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आये इब्राहिम, देखें विडियो...

Palak and Ibrahim Viral News: Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan spat together, Ibrahim looked very protective of Palak, watch video... Palak and Ibrahim Viral News : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक साथ हुए स्पॅाट, पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आये इब्राहिम, देखें विडियो...

Palak and Ibrahim Viral News : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक साथ हुए स्पॅाट, पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आये इब्राहिम, देखें विडियो...
Palak and Ibrahim Viral News : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक साथ हुए स्पॅाट, पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आये इब्राहिम, देखें विडियो...

Palak and Ibrahim Viral News :

 

नया भारत डेस्क : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की चर्चा काफी समय से हो रही है। ऐसे में हाल में में इब्राहिम और पलक को साथ देखा गया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में  इब्राहिम पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर दोनों के अफेयर की चर्चा शुरु हो गई है। फैंस का कहना है कि दोनों स्टार किड्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। (Palak and Ibrahim Viral News)

दरअसल हाल ही में इब्राहिम और पलक तिवारी साथ में दिखाई दिए। इस दौरान दोनों के लुक की बात करें तो पलक तिवारी ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप और ब्लैक डेनिम पहनी हुई है। वहीं इब्राहिम ने भी ब्लैक टीशर्ट में पलक के साथ ट्विनिंग की हुई है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सैफ के लाडले अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को भीड़ से प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। (Palak and Ibrahim Viral News)

दरअसल, दोनों कही से आ रहे होते हैं ऐसे में पलक पैपराजी से घिर जाती हैं, तब कार का दरवाजा खोल इब्राहिम उनका हाथ पकड़कर उन्हें गाड़ी में बिठाते हैं। यह देख हर कोई इब्राहिम की तारीफ कर रहा है। वहीं ये वीडियो देख फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। लेकिन बता दें कि पलक और इब्राहिम ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं बोला है। दोनों एक-दूसरे को अपरना अच्छा दोस्त ही बताते हैं। (Palak and Ibrahim Viral News)

बता दें कि इब्राहिम अली खान जल्द ही करण जौहर की फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास खुशी कपूर के साथ एक और फिल्म है। वहीं बात करें पलक तिवारी की तो वह पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं। पिछले साल पलक ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी' की जान से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी सराहा भी था। (Palak and Ibrahim Viral News)