Rakhi Sawant New Boyfriend : ड्रामा क्वीन को मिल गया अपना नया 'शहजादा'! हाथ में हाथ थामे निकलीं घूमने, यहाँ देखें तस्वीरें...
Rakhi Sawant New Boyfriend: Drama Queen has found her new 'Prince'! Walked hand in hand, see photos here... Rakhi Sawant New Boyfriend : ड्रामा क्वीन को मिल गया अपना नया 'शहजादा'! हाथ में हाथ थामे निकलीं घूमने, यहाँ देखें तस्वीरें...




Rakhi Sawant new boyfriend :
नया भारत डेस्क : राखी सावंत ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती हैं जब लोग उन्हें भूल जाएं। हर दूसरे दिन ही राखी के पास नया मसाला होता है, इस बार भी ड्रामा क्वीन ने कुछ ऐसा ही किया है। राखी सावंत का हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नए ‘शहजादे’ के साथ इठलाती दिखाई दे रही हैं। (Rakhi Sawant new boyfriend)
मिल गया ‘शहजादा’!
Rakhi Sawant new boyfriend!: राखी सावंत ने हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी सावंत हरे रंग का शरारा पहनकर दुबई की सड़कों पर इठलाती दिखाई दे रही हैं। फिर राखी अपने हबीबी से दुनिया की मुलाकात कराती हैं, फिर वह उनसे अपनी तारीफ करवाती हैं। और फिर अपने ‘हबीबी’ के साथ सड़क पर मटकने के बाद राखी कहती हैं- ‘जैसे मैं दुबई में आई वैसे मुझे मेरा शहजादा मिल गया’ और फिर आंखें चढ़ाते हुए उस शख्स का हाथ थाम घूमने निकल जाती हैं! (Rakhi Sawant new boyfriend)
हाल ही में हुआ ब्रेकअप
Rakhi Sawant new boyfriend!: बता दें, राखी सावंत पिछले दिनों आदिल दुर्रानी नाम के शख्स के साथ अफेयर, फिर चुपके से शादी और धर्म बदलने को लेकर लाइमलाइट में रही थीं। फिर राखी सावंत ने शादी की अनाउंसमेंट के कुछ दिनों बाद अपने ही पति आदिल दुर्रानी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाने चालू कर दिए। फिर आदिल को सजा दिलाकर राखी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गईं। (Rakhi Sawant new boyfriend)