Urfi Javed New Look : उर्फी ने किया फिर अपने लुक से सबको हैरान, नज़ारा देख माथा पकड़ लेंगे आप- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look: Urfi once again surprised everyone with her look, you will be shocked after seeing the sight - watch video... Urfi Javed New Look : उर्फी ने किया फिर अपने लुक से सबको हैरान, नज़ारा देख माथा पकड़ लेंगे आप- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look : उर्फी ने किया फिर अपने लुक से सबको हैरान, नज़ारा देख माथा पकड़ लेंगे आप- देखें विडियो...
Urfi Javed New Look : उर्फी ने किया फिर अपने लुक से सबको हैरान, नज़ारा देख माथा पकड़ लेंगे आप- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look:

 

नया भारत डेस्क : सबको हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद अगर आप भी दंग न रह गए तो कहना। अब अपने कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट करने वाली इस एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बाद हर किसी की आंखें खुली रह गई हैं। उर्फी का लेटेस्ट लुक अब सामने आ चुका है। खुद उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नए वीडियो को शेयर किया है। (Urfi Javed New Look)

उर्फी का लेटेस्ट वीडियो वायरल

अब इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उर्फी के पास कपड़े पहनने का वक्त नहीं था। ऐसे में उन्होंने जुगाड़ लगाकर समय बचाते हुए अपनी बॉडी को कवर किया है और इसे स्टाइल का नाम दे दिया है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये तो आप खुद इस वीडियो में ही देख लीजिए। अब सामने आए उर्फी के नए लुक में एक्ट्रेस पहले ब्लैक बैकलेस ड्रेस में नज़र आ रही हैं। (Urfi Javed New Look)

वो किसी को वेव करते हुए दिखाई दें रही हैं और कुछ ही सेकंड्स में उर्फी पीछे पलटकर देखती हैं। जैसे ही वो टर्न लेती हैं तो क्या दीखता है उर्फी ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई को अपनी बॉडी पर अटकाया हुआ है। (Urfi Javed New Look)

कपड़े अटकाकर बनाया वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

शर्ट को उन्होंने हेंगर के सहारे अपनी गर्दन पर अटैच किया है और साइड से अपनी स्कर्ट में टक कर इसे फ्लॉन्ट किया है। इस वीडियो में उर्फी अपने इस अजीबी-गरीब स्टाइल को खुशी-खुशी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जस्ट हैंगिंग आउट…।’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता हुआ नज़र आ रहा है। ट्रोलर्स भी इसे देखकर इस बार शॉक्ड रह गए हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हेंगर के साथ ऐसा कुछ भी हो सकता है। ऐसे में लोगों में मजेदार रिएक्शन अब सामने आ रहे हैं।