5 New Movies On OTT: एक बार जरुर देखें OTT पर रिलीज हुई ये जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर वेबसीरीज, वीकेंड होगा मजेदार...

5 New Movies On OTT: Must watch this tremendous suspense and thriller webseries released on OTT, weekend will be fun... 5 New Movies On OTT: एक बार जरुर देखें OTT पर रिलीज हुई ये जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर वेबसीरीज, वीकेंड होगा मजेदार...

5 New Movies On OTT: एक बार जरुर देखें OTT पर रिलीज हुई ये जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर वेबसीरीज, वीकेंड होगा मजेदार...
5 New Movies On OTT: एक बार जरुर देखें OTT पर रिलीज हुई ये जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर वेबसीरीज, वीकेंड होगा मजेदार...

5 New Movies On OTT :

 

नया भारत डेस्क : ओटीटी पर अक्टूबर में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी हैं तो वहीं कुछ फिल्में एकदम नई है. जानिए ये नई फिल्में कौन सी है जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. साथ ही ये भी जानिए कि ये कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. (5 New Movies On OTT)

गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया तो वहीं वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं. (5 New Movies On OTT)

ओएमजी 2

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. इसमें 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी और कलेक्शन करने में कामयाब रही. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (5 New Movies On OTT)

खुफिया

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'खुफिया' (Khufiya) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में तब्बू के अलावा अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य रोल में है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (5 New Movies On OTT)

पिज्जा 3- द मम्मी 

अगर आप किसी हॉरर फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपके लिए 'पिज्जा 3- द मम्मी' (Pizza The Mummy) फिल्म बेस्ट हो सकती है. तमिल भाषा में डरावनी फिल्म है. इसमें अश्विन काकुमनु और पवित्रा मारीमुथु है.ये हिंदी वर्जन में अमेजन प्राइम वीडियो पर है. (5 New Movies On OTT)

हड्डी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' (Haddi) भी कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है. इसमें नवाजुद्दीन के अलावा अनुराग कश्यप और इला अरुण हैं. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं. (5 New Movies On OTT)