Parva : विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, महाभारत पर आधारित होगी कहानी...

Parva: Vivek Agnihotri is going to bring a new film Parva, the story will be based on Mahabharata... Parva : विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, महाभारत पर आधारित होगी कहानी...

Parva : विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, महाभारत पर आधारित होगी कहानी...
Parva : विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, महाभारत पर आधारित होगी कहानी...

Parva :

 

नया भारत डेस्क : द कश्मीर फाइल्स से पूरे देश में छाने वाले विवेक अग्निहोत्री अब फिल्म ‘पर्व’ के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर अभी हाल ही में अपडेट सामने आए है. यह फिल्म महाभारत पर आधारित होगी, जिसे बेहद खास तरह से प्रस्तुत किया जाएगा. अपने आने वाली फिल्म Parva को लेकर विवेक अग्निहोत्री बेहद जोर-जोर से तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म जैसे कि नाम से ही समझ आ रही है धार्मिक ग्रंथ और किदवंती पर आधारित होगी. फिल्म एस एल भैरप्पा की किताब पर अधारित है जो कन्नड़ भाषा पर थी. इस किताब में महाभारत को बड़े ही अच्छे तरीके से लिखा गया था अब इसे फिल्म के रूप में फिल्माया जा रहा है. (Parva)

फैंस को है फिल्म का इंतजार

फैंस को अब दमदार फिल्म Parva का इंतजार है. बताया जा रहा किस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को कितने बड़े पैमाने में बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है की इसके लिए खास तरीके से सेट भी तैयार किए जाएंगे, जो काफी भव्य होंगे और महाभारत को बेहद खास तरह से प्रस्तुत कर पाएंगे. (Parva)