Malaika Arora's Viral News : Malaika Arora ने दुबई पहुँच किया स्काइ डाइविंग, लोगों को खूब पसंद आया ये अंदाज़- देखें विडियो...
Malaika Arora's Viral News: Malaika Arora reached Dubai for sky diving, people liked this style very much - watch video... Malaika Arora's Viral News : Malaika Arora ने दुबई पहुँच किया स्काइ डाइविंग, लोगों को खूब पसंद आया ये अंदाज़- देखें विडियो...




Malaika Arora's Viral News :
नया भारत डेस्क : अपने लुक के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों पर रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है, जिसके बाद उन्होंने अपने बर्थडे की भी झलक शेयर की थी. अब इसके बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आसमान की सैर करती हुई नजर आई है. यह सैर कोई सामान्य नहीं बल्कि एडवेंचर से भरपूर रही. (Malaika Arora's Viral News)
Malaika Arora हाल ही में अपना 46 जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. उन्होंने यह बर्थडे को खुद अपने लिए खास बनाया. इस बर्थडे में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की झलक तो नहीं नजर आई, लेकिन मलाइका ने खुद अपने बर्थडे को एंजॉय करने में किसी तरह की कमी नहीं की. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्काई डाइविंग करती दिखी हैं. (Malaika Arora's Viral News)
मलाइका अरोरा (Malaika Arora)ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- 48 में जोरदार छलांग लगाई! मेरे बर्थडे पर स्काइडाइविंग पागलपन था! फ्री-फॉलिंग का एहसास बताया नहीं जा सकता. यहां जिंदगी को किनारे पर जीना है और यह एक ऐसा एक्सपीरियंस है जिसने मुझे हमेशा रोमांच का पीछा करने और असाधारण को अपनाने की याद दिलाई है. (Malaika Arora's Viral News)
वीडियो में आप देख सकते हैं की मलाइका पहले तो प्लेन से आसमान की सैर करती हैं और उसके बाद ऊंचाई से नीचे की ओर चलांग मरती है. यह सफर उनके लिए बेहद रोमांचक रहा. एक्ट्रेस ने इसे बेहद एंजॉय किया और उतरने के बाद उन्होंने इस शानदार एक्सपीरियंस को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. (Malaika Arora's Viral News)