Urfi Javed : उर्फी जावेद ने अब ब्लैक साड़ी पहन ढाया कहर, नथनी-टीका पहने आईं नजर, देखें वीडियो...
Urfi Javed: Urfi Javed now wreaked havoc wearing a black sari, was seen wearing nathni-tika, watch video ... Urfi Javed : उर्फी जावेद ने अब ब्लैक साड़ी पहन ढाया कहर, नथनी-टीका पहने आईं नजर, देखें वीडियो...




Urfi Javed Viral News :
उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अंदाज और स्टाइलिश आउटफिट्स से फैन्स को अपना दीवाना बना लेती हैं. आखिर बनाए भी क्यों न, उर्फी जावेद को रणवीर सिंह 'फैशन आइकन' जो बता चुके हैं. यहां तक कि मसाबा गुप्ता तक उर्फी जावेद से उनकी ड्रेसेस को लेकर बात करना चाहती हैं. जानना चाहती हैं कि आखिर हर आउटफिट के पीछे उनका कॉन्सेप्ट क्या होता है. ग्लैमरस लुक्स, अतरंगी आउटफिट को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं.
अद्भुत है उर्फी का नया लुक
नाक में नथ, साइड मांग टीका, बालों को बन में बांधकर हैवी मेकअप और सिल्वर हाई हील्स के साथ अपने लुक को उर्फी जावेद ने कैरी किया हुआ था. फैन्स को पहली बार इनका फैशन गेम ऑन प्वॉइंट लगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उर्फी जावेद के इस लुक पर फैन्स एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी ने इस इवेंट में पैपराजी के साथ भी खूब पोज दिए.
एक फैन ने लिखा, "आज थोड़ा सही पहने हैं कपड़े इसने. ऐसे ही पहन लिया करो यार." एक और फैन ने लिखा, "यह बड़ी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है बेचारी, तभी तो प्लेन साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंच गई." एक तीसरे फैन ने लिखा, "चलो आज कुछ अच्छा पहना है इसने, वरना तो रोज एयरपोर्ट पर कुछ भी पहनकर वॉक करती नजर आती है." अपने एयरपोर्ट फैशन के लिए अक्सर ही उर्फी जावेद ट्रोल्स के निशाने पर आती रही हैं.