KGF Chapter 2: KGF 2 movie अब देखे HD क़्वालिटी में बिलकुल फ्री, यहा पढ़े कैसे...

KGF Chapter 2: KGF 2 movie now watch absolutely free in HD quality, read here how... KGF Chapter 2: KGF 2 movie अब देखे HD क़्वालिटी में बिलकुल फ्री, यहा पढ़े कैसे...

KGF Chapter 2: KGF 2  movie अब देखे HD क़्वालिटी में बिलकुल फ्री, यहा पढ़े कैसे...
KGF Chapter 2: KGF 2 movie अब देखे HD क़्वालिटी में बिलकुल फ्री, यहा पढ़े कैसे...

KGF Chapter 2:

 

रॉकस्टार यश और उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के फैन्स फिल्म की सक्से सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसका जश्न भी मनाया जा रहा है। मूवी ओटीटी पर बिना रेंट फ्री देखी जा सकती है। जी हां ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर फिल्म 3 जून से बिना रेंट चुकाए देखी जा सकती है। बता दें कि इससे पहले फिल्म में 199 रुपये अडिशनल कॉस्ट देनी पड़ रही थी। फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलायलम 5 भाषाओं में देखी जा सकती है। अगर आप अब तक यह फिल्म न देख पाए हों और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन है तो फ्री में केजीएफ चैप्टर 2 देख सकते हैं। (KGF Chapter 2)

फैंस सेलिब्रेट कर रहे हैं 50 दिन

यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इन पचास दिनों में यश के फैन्स बराबर सोशल मीडिया पर फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अब तक 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया था। लोग तबसे इसके सेकंड पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। (KGF Chapter 2)

2024 में आएगा तीसरा पार्ट

मेकर्स इसके तीसरे पार्ट की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। मेकर्स बता चुके हैं कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। साल 2024 में केजीएफ 3 रिलीज होगी। केजीएफ चैप्टर को हिंदी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। मूवी के हिंदी वर्जन की कमाई भी 400 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। रिलीज वाले दिन ही मूवी के हिंदी वर्जन ने 53.95 करोड़ की सबसे बड़ी ओपनिंग की। (KGF Chapter 2)