Salaar Release Trailer : रिलीज से पहले Salaar ने ठोका अपना मास्टरस्ट्रोक, रिलीज किया दूसरा ट्रेलर, दो जिगरी दोस्त बन गए कट्टर दुश्मन...- देखें विडियो...
Salaar Release Trailer: Before release, Salaar hits its masterstroke, releases second trailer, two best friends become arch enemies...- Watch video... Salaar Release Trailer : रिलीज से पहले Salaar ने ठोका अपना मास्टरस्ट्रोक, रिलीज किया दूसरा ट्रेलर, दो जिगरी दोस्त बन गए कट्टर दुश्मन...- देखें विडियो...




Salaar Release Trailer:
नया भारत डेस्क : प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को रिलीज होने में चार दिन का समय बाकी है। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर किया है, जो बेहद शानदार है। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है। (Salaar Release Trailer)
कैसा है ट्रेलर?
‘सालार’ के दूसरे ट्रेलर की बात करें तो ये दो मिनट 53 सेकेंड का है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ बेहद शानदार कहानी की झलक नजर आ रही है। इस ट्रेलर में श्रुति हासन, जगपति बाबू की भी झलक नजर आ रही है। हालांकि पूरी कहनी तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही समझ आएगी। बता दें कि भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज है। (Salaar Release Trailer)
बॉक्स ऑफिस पर ‘सालर’ और ‘डंकी’ की टक्कर
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ‘सालर’ की टक्कर शाहरुख खान की ‘डंकी’ से होने जा रही है। दोनों ही बड़ी फिल्में है और टिकट खिड़की पर बड़ा क्लैश होने जा रहा है। ऐसे में कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी कहना मुश्किल है। दोनों फिल्मों को लेकर बज बना हुआ है। फैंस में इनके लिए अगल ही क्रेज है। हालांकि एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्में कमाल कर रही है। (Salaar Release Trailer)
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
बता दें कि शाहरुख खान ‘डंकी’ से पहले अपनी दो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूट चुके हैं। हालांकि प्रभास की ‘आदिपुरुष’ टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इस बीच ये बड़ी टक्कर है और कौन क्या कमाल करेगा ये भी देखने वाली बात होगी। वहीं, दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, सतीश शाह, बोमन ईरानी। साथ ही प्रभास की ‘सालार’ में एक्टर के अलावा मीनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, सारण शक्ति जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्में बहुत जल्द सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली है। (Salaar Release Trailer)