Urfi Javed : उर्फी का एक और अतरंगी लुक वायरल, अबकी बार सीने के ऊपर ही चिपका लिया नकली दिल, यहाँ देखें वीडियो...
Urfi Javed: Another unusual look of Urfi went viral, this time a fake heart was pasted on the chest, watch the video here... Urfi Javed : उर्फी का एक और अतरंगी लुक वायरल, अबकी बार सीने के ऊपर ही चिपका लिया नकली दिल, यहाँ देखें वीडियो...




Urfi Javed :
नया भारत डेस्क : उर्फी जावेद कब क्या पहन लें किसी को कुछ पता नहीं। अब तक उर्फी ने न जाने कितनी चीजों से अपने लिए ड्रेस तैयार की है। अपने इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स की वजह से वह हर बार ट्रोल होती हैं। एक बार फिर उर्फी अपने लुक के साथ सामने आई हैं। उनके लेटेस्ट लुक को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है। (Urfi Javed)
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने ब्रा की जगह दिल वाले स्टीकर लगाए और कैप्शन दिया कि कपड़े ऐसे पहनो की 4 लोग बोलें “ये भी क्यों पहने है.” उर्फी जावेद इनका नाम सुनते ही एक ख्याल जो सबसे पहले दिमाग में आता है वो हैं इनका ड्रेसिंग सेंस. अपने अलग-अलग तरह के फैशन के लिए ये जानी जाती हैं. (Urfi Javed)
वो हमेशा कुछ न कुछ इस तरह की स्टाइल किए हुए कपड़े पहनती हैं कि हर किसी का ध्यान उन पर चला ही जाता है. फिर वो चाहे टी बैग्स से बनी ड्रेस हो या ब्लेड्स से बना आउटफिट. वो कुछ भी अलग ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं और यही चीज उन्हें और खास बनाती है. (Urfi Javed)
यहाँ देखें वीडियो-