Rubina Dilaik Maternity Photoshoot: सफेद लिबास पहने अप्सरा बन रुबीना ने करवाया फोटोशूट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, यहाँ देखें तस्वीरें...
Rubina Dilaik Maternity Photoshoot: Rubina got the photoshoot done by becoming an Apsara wearing white dress, you would have never seen such a sight, see the pictures here... Rubina Dilaik Maternity Photoshoot: सफेद लिबास पहने अप्सरा बन रुबीना ने करवाया फोटोशूट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, यहाँ देखें तस्वीरें...




Rubina Dilaik Pre Delivery Photoshoot:
नया भारत डेस्क : रूबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और अब मैटरनिटी फोटोशूट कराकर वो चर्चा में आ गई हैं. सफेद लिबास पहने अप्सरा सी दिख रहीं रूबीना इन तस्वीरों में बोल्ड अंदाज में हैं लिहाजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर छानी ही थीं और ऐसा ही हुआ. रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम पर खुद ये तस्वीरें शेयर की हैं. (Rubina Dilaik Pre Delivery Photoshoot)
रूबीना इन तस्वीरों में किसी अप्सरा की तरह तैयार हुई हैं. उनकी ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका मेकअप और गेटअप भी उसी तरह का है. वो तस्वीरों में अभिनव शुक्ला के साथ दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे संग ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों पर अब फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस कपल को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट कराने को लेकर कुछ यूजर्स रूबीना को ट्रोल भी कर रहे हैं. (Rubina Dilaik Pre Delivery Photoshoot)
करवा चौथ का रखा था व्रत
हाल ही में प्रेग्नेंसी में भी रुबीना दिलैक करवा चौथ का व्रत करती दिखी थीं. इस मौके पर उनकी वीडियो भी वायरल हुई जिसमे रुबीना खूबसूरत सी साड़ी पहने दिखी थीं और दुल्हन की तरह तैयार हुई थीं. हालांकि उस वक्त किसी वजह से अभिनव उनके साथ नहीं थे लिहाजा उन्होंने फोन पर अभिनव को देखकर व्रत खोला था. इस वीडियो पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया. (Rubina Dilaik Pre Delivery Photoshoot)
टूटते-टूटते बचा था रिश्ता
अभिनव और रुबीना का रिश्ता एक वक्त पर काफी बुरे दौर से भी गुजरा. दोनों जब बिग बॉस 14 में आए तब ये फैसला कर चुके थे अलग होने का. लेकिन शो में आने के बाद इन्हें समझ आया कि ये किस तरह एक दूसरे की ताकत हैं. जिसके बाद इन्होंने खुद को दूसरा मौका देने की ठानी और इनका फैसला सही साबित हुआ. (Rubina Dilaik Pre Delivery Photoshoot)