Malaika Arora Look : मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, नज़ारा देख लोग बोले 'उर्फी जावेद फेल', यहाँ देखें तस्वीरें...

Malaika Arora Look: Malaika Arora wore such a dress, seeing the sight people said 'Urfi Javed failed', see pictures here... Malaika Arora Look : मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, नज़ारा देख लोग बोले 'उर्फी जावेद फेल', यहाँ देखें तस्वीरें...

Malaika Arora Look : मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, नज़ारा देख लोग बोले 'उर्फी जावेद फेल', यहाँ देखें तस्वीरें...
Malaika Arora Look : मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, नज़ारा देख लोग बोले 'उर्फी जावेद फेल', यहाँ देखें तस्वीरें...

Malaika Arora Look: 

 

नया भारत डेस्क : मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट फोटोज जिस जिसने भी देखी उसके होश उड़ गए. एक्ट्रेस ने इस बार ऐसा फोटोशूट करवाया है कि इसे देखकर उनके फैंस के पसीने छूट गए. इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा फ्रंट साइड से टॉप ओपन करके कैमरे के सामने अब तक के सबसे हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी के प्राइवेट पार्ट को जालीदार ड्रेस से कवर किया है. (Malaika Arora Look)

खोला टॉप

इस फोटो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नियॉन कलर का श्रग पहनी हुई है. ये श्रग एक्ट्रेस ने फ्रंट साइड से ओपन कर दिया है. जिसकी वजह से वो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है. मलाइका के इस लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने जैसे तैसे अपनी बॉडी को फ्रंट साइड से कवर किया है. इस लुक की फोटो जैसे ही मलाइका ने शेयर की तो उसने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. (Malaika Arora Look)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

ये क्या पहना लिया नीचे?

मलाइका के ना केवल फ्रंट साइड का लुक काफी ज्यादा बोल्ड है बल्कि नीचे की तरफ भी उन्होंने जालीदार कपड़ा जैसा कुछ पहना है. जो उनके लुक को और बोल्ड और हॉट बना रहा है. इस रिवीलिंग लुक की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की. (Malaika Arora Look)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

हुआ उर्फी से कम्पेरिजन

मलाइका ने ये फोटोशूट अमित अग्रवाल के लिए करवाया. हालांकि सेलेब्स एक्ट्रेस के लुक की जहां तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के लुक को देखकर उन्हें उर्फी की बहन तो कुछ ये तक कह रहे हैं कि इनके सामने उर्फी भी फेल है. एक यूजर ने लिखा- मै भी फोटोग्राफर बनना चाहता हूं. दूसरे ने लिखा-  द नेक्स्ट उर्फी. तीसरे ने लिखा- उर्फी की नई बहन. चौथे ने लिखा- इनके सामने तो उर्फी भी फेल. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. (Malaika Arora Look)