KGF अभिनेता यश की एक झलक पाने के चक्कर में फैन ने गंवाई अपनी जान...

Fan lost his life while trying to get a glimpse of KGF actor Yash... KGF अभिनेता यश की एक झलक पाने के चक्कर में फैन ने गंवाई अपनी जान...

KGF अभिनेता यश की एक झलक पाने के चक्कर में फैन ने गंवाई अपनी जान...
KGF अभिनेता यश की एक झलक पाने के चक्कर में फैन ने गंवाई अपनी जान...

Yash Fan Dies In Car Crash : 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता यश ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। लेकिन अभिनेता के जन्मदिन के खास अवसर पर उनके तीन फैंस का बिजली का झटका लगने से निधन हो गया था। दरअसल यह हादसा कट-आउट लगाते वक्त हुआ था। इसके बाद यश ने मृतक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इसी बीच अब फिर खबर आ रही है कि यह के एक और फैन की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। (Yash Fan Dies In Car Crash)

ऐसे हुआ हादसा

रिपोर्ट के अनुसार यश के फैन के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अभिनेता से मिलने के लिए कर्नाटक जा रहे थे। इसी दौरान उसकी बाइक कर्नाटक के मुलगुंड में पुलिस की गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसको गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक इस फैन के निधन की खबर पर यश ने कोई बयान जारी नहीं किया है। (Yash Fan Dies In Car Crash)

यश को देखने के जुनून ने ले ली जान

बता दें कि मृतक का नाम निखिल करूर है, जो कि महज 22 साल का था। वह लक्ष्मेश्वर अगाडी इंजीनियरिंग कॉलेज के लास्ट ईयर में पढ़ रहा था। खबर है कि निखिल अपने फेवरेट एक्टर यश को देखने सुरंगी गांव पहुंचा था, लेकिन यश वहां नहीं दिखे. इस मामले में गडग एसपी बीएस नेमागौड़ा ने निखिल की मौत की जानकारी भी दी है। (Yash Fan Dies In Car Crash)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अभिनेता के बर्थडे पर भी हुई तीन फैंस की मौत

एसपी ने साफ तौर पर कहा है कि स्कूटी यश की एस्कॉर्ट गाड़ी से नहीं टकरायी। घटना गडग ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है। युवक की शव को बिनकदकट्टी भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले यश का बर्थडे सेलिब्रेट करने के चक्कर में सोमवार देर रात उनके तीन फैंस ने दम तोड़ दिया। (Yash Fan Dies In Car Crash)