Akanksha dubey murder mystery: आकांक्षा दुबे की मां का सनसनीखेज आरोप, इस सिंगर ने की बेटी की हत्या, 21 मार्च को दी थी मर्डर की धमकी....

Akanksha Dubey Murder Mystery: Sensational allegation of Akanksha Dubey's mother, this minor killed her daughter, threatened to kill her on March 21.... Akanksha dubey murder mystery: आकांक्षा दुबे की मां का सनसनीखेज आरोप, इस सिंगर ने की बेटी की हत्या, 21 मार्च को दी थी मर्डर की धमकी...

Akanksha dubey murder mystery: आकांक्षा दुबे की मां का सनसनीखेज आरोप, इस सिंगर ने की बेटी की हत्या, 21 मार्च को दी थी मर्डर की धमकी....
Akanksha dubey murder mystery: आकांक्षा दुबे की मां का सनसनीखेज आरोप, इस सिंगर ने की बेटी की हत्या, 21 मार्च को दी थी मर्डर की धमकी....

Akanksha dubey murder mystery :

 

नया भारत डेस्क : भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में हर रोज नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. अब एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने सोमवार को गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को मुंबई से सारनाथ थाने पहुंची मधु दुबे ने आरोप लगाया कि समर अक्सर आकांक्षा से मारपीट करता था, पैसे हड़प लेता था। उसे किसी और के साथ काम नहीं करने देता था। वह किसी और के साथ काम करती थी तो प्रताड़ित करता था।  (Akanksha dubey murder mystery)

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की सूचना पाकर उनकी मां मधु दुबे मुंबई से वाराणसी आईं और तहरीर देकर सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह व उसके भाई संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रोते-बिलखते हुए मधु ने आरोप लगाया कि बीते 21 मार्च को आकांक्षा बस्ती में शूटिंग कर रही थी। तब आकांक्षा के मोबाइल फोन पर संजय सिंह ने फोन किया था। धमकाया था कि तुम्हारी हत्या करा देंगे। (Akanksha dubey murder mystery)

शनिवार की शाम हुई थी आकांक्षा से बात

मधु दुबे ने कहा कि शनिवार की शाम सात बजे के आसपास उनकी आकांक्षा से बात हुई थी। उस दौरान वह खुश थी। उसकी बात से ऐसा नहीं लगा था कि वह परेशान है। पार्टी में जाने की कोई जानकारी नहीं दी थी। लेकिन, पुलिस के अनुसार, आकांक्षा शनिवार की रात पार्टी में गई थी। उन्होंने सवाल किया कि कोई इंसान अपने जानने वालों की पार्टी से खुश होकर जाता और आता है। क्या फांसी लगाकर जान देता है? (Akanksha dubey murder mystery)

साहसी थी बेटी

पुलिस की मौजूदगी में मां ने कहा कि आकांक्षा साहसी थी। आत्महत्या का विचार उसके मन में कभी आ ही नहीं सकता था। अपनी प्रतिभा के दम पर अभिनय के क्षेत्र में अलग मुकाम बनाने वाली बेटी का जीवन समर व उसके भाई ने मिलकर बर्बाद कर दिया। आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। (Akanksha dubey murder mystery)