Shweta Tiwari Hot Look : श्वेता तिवारी ने साड़ी पहन कैमरे के सामने दी ऐसी किलर अदायें, तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने...

Shweta Tiwari Hot Look: Shweta Tiwari gave such killer looks in front of the camera wearing a saree, the heartbeat of the fans increased after seeing the picture... Shweta Tiwari Hot Look : श्वेता तिवारी ने साड़ी पहन कैमरे के सामने दी ऐसी किलर अदायें, तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने...

Shweta Tiwari Hot Look : श्वेता तिवारी ने साड़ी पहन कैमरे के सामने दी ऐसी किलर अदायें, तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने...
Shweta Tiwari Hot Look : श्वेता तिवारी ने साड़ी पहन कैमरे के सामने दी ऐसी किलर अदायें, तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने...

Shweta Tiwari: 

 

नया भारत डेस्क : श्वेता तिवारी टेलीविजन जगत की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह देश में काफी लोकप्रिय हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस (श्वेता तिवारी) ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट करवाया और उसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल करती नजर आ रही हैं। (Shweta Tiwari Hot Look) 

आपको बता दें कि तस्वीरों में उनकी फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक्ट्रेस 42 साल की हैं. अपने करियर में उनका नाम हमेशा कई विवादों से जुड़ा रहा है। अभिनेत्री की शादी राजा चौधरी से हुई है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम पलक तिवारी है। लेकिन नौ साल तक साथ रहने के बाद दोनों तलाक के जरिए अलग हो गए। हाल ही में श्वेता कई वेब शोज का भी हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और खूबसूरत पोस्ट शेयर किया जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थीं। (Shweta Tiwari Hot Look) 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अभिनेत्री की नई पोस्ट में श्वेता को भारतीय पोशाक पीली साड़ी में स्विमिंग पूल के बाहर कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है। साड़ी के साथ उन्होंने गहरे हरे रंग का कट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। न्यूड मेकअप और छोटी बिंदी में उनका हर अंदाज कातिलाना लगता है। श्वेता तिवारी एकता कपूर के हिट शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं और उनका किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। बाद में 2010 में, वह हिट रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई दीं और विजेता भी बनीं। वह परवरिश, बेगुसराय, मेरे डैड की दुल्हन आदि जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं। (Shweta Tiwari Hot Look)