CG जॉब अलर्ट: 47 पदों पर भर्ती.... वेतन 15 हजार से 20 हजार तक.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए डिटेल.....

Chhattisgarh Job News बलौदाबाजार 19 मई 2022। बलौदाबाजार में 24 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

CG जॉब अलर्ट: 47 पदों पर भर्ती.... वेतन 15 हजार से 20 हजार तक.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए डिटेल.....
CG जॉब अलर्ट: 47 पदों पर भर्ती.... वेतन 15 हजार से 20 हजार तक.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए डिटेल.....

Chhattisgarh Job News

 

बलौदाबाजार 19 मई 2022। बलौदाबाजार में 24 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। (Chhattisgarh Job News)

 

इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक समृद्व किसान बायों प्लांटेक बिलासपुर द्वारा ग्रुप लिडर के 20 पद,योग्यता 12वीं, स्नातक उम्र 20 से 35 वर्ष (पुरूष), 01 से 03 वर्ष का अनुभव वेतन 15 हजार से 20 हजार तक देय होगा। सेल्स आफिसर के 25 पद, योग्यता 12वीं, स्नातक, उम्र 20 से 30 (पुरूष) वर्ष, अनुभव 0 से 01 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार तक देय होगा। (Chhattisgarh Job News)

 

एफओई के 2 पद, योग्यता बी काम, टेली, उम्र 20 से 35 वर्ष (महिला/पुरूष),अुनभव 01 से 03 वर्ष, वेतन 6 हजार से 10 हजार तक देय होगा। समस्त पदों हेतु कार्य़क्षेत्र बेमेतरा,कवर्धा, बिलासपुर, मुगेली होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727-299443 से सम्पर्क कर सकते है। (Chhattisgarh Job News)