Government Job 2022 : यहाँ 3531 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी...यहाँ देखे पूरी जानकारी...

इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 02 नवंबर से शुरू होकर 07 दिसंबर 2022 तक है। government job 2022 rajasthan subordinate and ministerial services selection board has recruited 3531 posts

Government Job 2022 : यहाँ 3531 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी...यहाँ देखे पूरी जानकारी...
Government Job 2022 : यहाँ 3531 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी...यहाँ देखे पूरी जानकारी...

government job 2022 rajasthan subordinate and ministerial services selection board has recruited 3531 posts

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board) ने Community Health Officer (CHO) पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 02 नवंबर से शुरू होकर 07 दिसंबर 2022 तक है।(government job 2022 rajasthan subordinate and ministerial services selection board has recruited 3531 posts)

 

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 3531 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को CHO पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

 

पदों का नाम –
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

 

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

 

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹25,000/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) –
Gen/OBC/EWS: ₹450/-
SC/ST: ₹250/-(government job 2022 rajasthan subordinate and ministerial services selection board has recruited 3531 posts)