CG Anganwadi JOB: आंगनबाड़ी केन्द्रों में निकली है वैकेंसी, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित....
CG Anganwadi JOB, Applications invited for recruitment to vacant posts in Anganwadi centers




CG Anganwadi JOB, Applications invited for recruitment to vacant posts in Anganwadi centers
जांजगीर-चांपा/ रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम धाराशिव के आगंनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 05 और ग्राम कुथुर के आगंनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 07 में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 12 सितम्बर 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) में आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु आयु 18 से 44 वर्ष और 8वीं कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित है तथा संबंधित ग्राम के महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वयं जमा कर सकतें हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 से संपर्क किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 11 सितम्बर तक मंगाये आवेदन
रायगढ़ में एकीकृत बाल विकास परियोजना, लैलूंगा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 11 सितम्बर 2023 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन 11 सितम्बर तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय लैलूंगा में जमा कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।