Assistant Professor Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1696 पदों पर भर्तियां... नोटिफिकेशन जारी... सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका....

Madhya Pradesh Staff Selection Board, Pre- Nursing Selection Test 2022, PNST 2022, www.peb.mponline.gov.in, Assistant Professor recruitment for 1696 posts, notification issued, can apply online from February 15 to March 14, Assistant Professor recruitment, Assistant Professor Job, job Recruitment, naukari, government job

Assistant Professor Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1696 पदों पर भर्तियां... नोटिफिकेशन जारी... सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका....
Assistant Professor Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1696 पदों पर भर्तियां... नोटिफिकेशन जारी... सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका....

Assistant Professor recruitment, notification issued

डेस्क। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा प्री- नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)-2022 के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं. आवेदन पत्र भरने की तिथि :- 15/02/2023 से 01/03/2023 तक है. परीक्षा 08 जून 2023 को होगी. वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है. अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं. मध्यप्रदेश में MP-PNST व MP-SET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए इतिहास, होम साइंस, लॉ, बॉटनी, हिंदी सहित 36 विषयों पर भर्ती और 255 पदों पर ग्रंथपाल की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख 26 फरवरी है. एमपी पीएससी के लिए पीजी की डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

एमपी सेट के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है. प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2022 (एमपी पीएनएसटी) के माध्यम से 1050 रिक्तियों को भरा जाएगा. अभ्यर्थियों के पास बीएससी नर्सिंग में एडमीशन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा हायर सेकेण्ड्री भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी (अनिवार्य) विषयों को लेकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने आवश्यक है. 

 

MPESB द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आधार कार्ड, पासपोर्ट में से काई एक को चयनित कर सकता है. यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यपित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा. 

 

अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है. अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें.

 

परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी. ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखे जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी. 

 

परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मण्डल वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होंगी आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण MPESB द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है.