CG जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का अच्छा मौका... 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... देखिए डिटेल.....
Chhattisgarh Job news Good chance to get a job more than 100 posts will be recruited




Chhattisgarh job news
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 30 मार्च प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाईन शॉप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रूपये प्रतिमाह की दर से एवं उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, डी.टी.पी. ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बी.एस.सी./एम.एस.सी. एग्रीकल्चर, बी.सी.ए. स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है।