CG बंपर सरकारी नौकरी अलर्ट: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में 707 पदों पर निकली है भर्ती....सिर्फ 6 दिन शेष.... जल्दी करें अप्लाई.... इतनी मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल........




रायपुर 22 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 707 पदों पर नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के लिए जेई के 307 पद हैं तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पद हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर तक जमा किये जा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in पर लॉग-इन कर आवेदन सहित अन्य दस्तावेज अपलोड करना होगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी में जेई के 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में जेई के 193 पद, जनरेशन कंपनी में 62 और ट्रांसमिशन कंपनी में 12 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इंफरमेशन टेक्नालॉजी संकाय के पद हैं। तीनों पॉवर कंपनी में सिविल संकाय के 40 पद हैं, जिनके लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं।
इसी तरह डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी में 50 पद और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 350 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत बस्तर (जगदलपुर) क्षेत्र में 68 और सरगुजा (अंबिकापुर) क्षेत्र में 44 पदों पर भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के लिए वहीं के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के 238 पद हैं, जिनमें पूरे प्रदेश के मूल निवासी आवेदन कर सकेंगे। जूनियर इंजीनियर एवं डाटा एंट्री आपरेटर पदों के स्टायपेंड, दायित्व, भर्ती के लिए वांछित अर्हता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क व चयन प्रकिया की विस्तृत जानकारी पॉवर कंपनी की वेबसाइट में देखी जा सकती है।
नोट - CSPHCL Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है।
Links of CSPHCL Recruitment
https://cspdcl.co.in/cseb/(S(dpmvpw4ivypbuuszqvpjf5bx))/frmViewRecruitment.aspx
https://cspdcl.co.in/cseb/(S(dpmvpw4ivypbuuszqvpjf5bx))/frmViewRecruitment.aspx
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
400 डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO पदों के लिए...
शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri Notification) जरूर देखें।
पदों का नाम
पदों की संख्या - 400 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 28-09-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 28-10-2021
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन
इस Govt Job में कंप्यूटर आधारित परीक्षण और कौशल परीक्षण कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा
वेतनमान 19,800 - 62,600/- INR रहेगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फीस
Gen/OBC: 700/- & ST/SC: 500/-।
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें