महिला पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार: सीमांकन के लिए महिला पटवारी ले रही थी 12 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ाई.....
Female Patwari arrested, taking bribe of 12 thousand for demarcation, Jabalpur




Female Patwari arrested, taking bribe of 12 thousand for demarcation
Jabalpur: महिला पटवारी को किसान से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला पटवारी की रिश्वतखोरी पकड़ी गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने चालाकी दिखाते हुए खुद रुपए नहीं लिए थे, लेकिन वह लोकायुक्त टीम से खुद को ज्यादा देर तक बचा पाने में नाकामयाब रही। मामला जबलपुर जिले के बरेला उप तहसील का है। महिला पटवारी ने किसान से तहसीलदार से नक्शा पास करवाने के लिए 15000 की रिश्वत की डिमांड की थी।
पटवारी ममता मोटवानी ने आवेदक से कहा था कि नक्शा पास करवाने के लिए तहसीलदार को भी पैसे देने होंगे। इसके बाद आवेदक किसान ने लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस लोकायुक्त पुलिस ने बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए किसान को दोबारा पटवारी के पास भेजा और उनके बीच 12000 रुपए में सौदा तय हुआ। जबलपुर जिले के बरेला उप तहसील में पदस्थ महिला पटवारी ममता मोटवानी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
किसान का बरेला मेन रोड पर 1 एकड़ का खेत है, जो रिंग रोड के दायरे में आ रहा है। इस खेत का सीमांकन करवाने के लिए किसान ने उप तहसील में आवेदन दिया था। इसका सीमांकन भी हो चुका है, नक्शा भी बन चुका है। लेकिन पटवारी ने तहसीलदार से नक्शा पास करवाने की एवज रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।