राहुल गाँधी अभी भी राजशाही सोच से नहीं निकल पाए बाहर : अभिषेक गुप्ता
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के संभाग उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता (मंटु) ने कहा कि राहुल गांधी 4 साल पहले भी हमारे समाज के खिलाफ सावर्जनिक रूप से जो अपमान जनक बाते की थी उस संदर्भ में अदालत ने जो सजा सुनाई है हम उसका स्वागत करते है अदालत का फैसला यह दर्शाता की देश का कानून व देश का संविधान सबसे ऊपर है ओर उसकी नजर में देश के सभी नागरिक एक सम्मान है अदालत का निर्णय यह भी सिद्ध करता है कि चाहे कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो यदि उसने अपराध किया है तो सजा जरूर मिलेगी उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हमारे समाज के बारे में जो और अर्नगल ओर आपत्ति जनक बात की थी उसकी हम सब ने तब भी निंदा की थी ओर आज भी निंदा कर रहे हैं लेकिन अदालत द्वारा सजा सुनाने के बावजूद जिस तरह से राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के नेता उन पर अपमान जनक बातों को सही ठहरा रहे हैं वह बताने के लिए काफी है की कांग्रेस पार्टी के नेताओ की मंशा क्या है तेली समाज सहित सभी ओबीसी समाज के बारे में उनकी सोच क्या है राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकले है उन्होंने आगे कहा कि क्या हमारे समाज के खिलाफ देश के एक बड़े नेता का ऐसा निंदनीय बोलना शोभा देता है ? क्या यह देश के संविधान का अपमान नहीं है?