CG:डीईओ कार्यालय बेमेतरा की एक और सहायक शिक्षक एल बी पर शैक्षणिक ब्यवस्था की विशेष कृपा,Nb.live bmt

CG:डीईओ कार्यालय बेमेतरा की एक और सहायक शिक्षक एल बी पर शैक्षणिक ब्यवस्था की विशेष कृपा,Nb.live bmt

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:सन 2019 मे हेमकुमार नवरंग नवागढ़ विकासखंड से साजा विकासखंड के प्राथमिक शाला सोमईकला ट्रांसफर से आया था तब से लेकर अब तक बारी बारी से ऐसे ही बार बार संक्षिप्त कार्यकाल के  आदेश से शैक्षणिक ब्यवस्था के नाम पर वापस नवागढ़ विकासखंड में लगातार उक्त शिक्षक पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की विशेष कृपा बनी हुई है हालांकि ब्यवस्था न करने का  शासन का स्पष्ट नियम है फिर भी किन नियमो के तहत ये  ब्यवस्था की जा रही है ये समझी जा सकती है जब बिना किसी नियुक्ति के दशकों से सैकड़ो लोग नौकरी कर सकते है,फर्जी प्रमाणपत्र से हजारों लोग नौकरी कर सकते है,न्यायलयीन ऑर्डर के विपरीत सैकड़ो शिक्षकों को नौकरी कराई जा सकती है,ये सारी ब्यवस्थाये या सुविधाएं मुफ्त में नही होती होगी तो शैक्षणिक ब्यवस्था करना इनके लिए एक सामान्य सी बात है जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट होना आवश्यक है नही तो शिक्षा विभाग जैसे पवित्र संस्था जहाँ बच्चों का भविष्य जुड़ा रहता है गोरखधंधा चलता रहेगा