छत्तीसगढ़ के सीएम ने ट्वीट कर कुम्हारों से टैक्स न वसूले जाने की बात कही है, लेकिन धमतरी में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन होता दिखाई नही दिया, नगरी इलाके के दीवाली बाजार में कुम्हारों से टैक्स वसूला जा रहा है.....




छत्तीसगढ़ के सीएम ने ट्वीट कर कुम्हारों से टैक्स न वसूले जाने की बात कही है, लेकिन धमतरी में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन होता दिखाई नही दिया, नगरी इलाके के दीवाली बाजार में कुम्हारों से टैक्स वसूला जा रहा है.....
सीएम न खुद ट्वीट कर दी जानकारी साथ ही सीएम ने खुद ट्वीट भी किया. ट्वीट में कुम्हारों को सभी टैक्स में छूट देने की बात कही गई है. हालांकि धमतरी में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. ..
दरअसल, यहां दीवाली के बाजार में पंचायतों ने, खुलेआम सरकार के आदेश का उल्लंघन किया और मिट्टी के दिये वगैरह बेचने आये कुम्हारों से बाजार टैक्स बकायदा रसीद के साथ वसूला गया...
धमतरी में टैक्स दे रहे कुम्हार..ऐसे में अब यहां के कुम्हारों की शिकायत है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इन्हें टैक्स देना पड़े तो ये आखिरकार शिकायत किस से करें. बता दें कि इन कुम्हारों के लिए टैक्स में छूट एक बड़ी राहत हो सकती थी. वो थोड़ी ज्यादा कमाई अपने घर ले जा सकते थे.उनकी दीपावली और बेहतर हो सकती थी. लेकिन पंचायतों ने सरकार का आदेश नहीं माना.
कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात..धमतरी कलेक्टर से सवाल किया तो उनका दावा था कि जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक आदेश जारी किया है और टैक्स में छूट दी जा रही है बावजूद इसके अगर कहीं टैक्स उगाही की जा रही है, तो उन पंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अब देखना होगा कि धमतरी कलेक्टर कब तक कार्रवाई करते है और सरकार की योजना का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंच पाता है या नहीं.