रेल लाइन आंदोलन का रेल जन समर्थन चौपाल 22 मई से शुरू........................... 31 मई को होगा ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन.......................

रेल लाइन आंदोलन का रेल जन समर्थन चौपाल 22 मई से शुरू........................... 31 मई को होगा ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन.......................
रेल लाइन आंदोलन का रेल जन समर्थन चौपाल 22 मई से शुरू........................... 31 मई को होगा ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन.......................

जगदलपुर। रेल लाइन आंदोलन की बैठक सोमवार को स्थानीय एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया कि 22 मई से शहर के विभिन्न वार्डों, चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेल जनसमर्थन चौपाल लगाया जायेगा। चौपाल के माध्यम से बस्तर के संसाधनों का बदस्तूर दोहन, बस्तर की उपेक्षा और रेल सुविधाओं के विस्तार से होने वाले लाभ की जानकारी जनजन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगो को आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।  

आंदोलन के संयोजक मंडल के साकेत शुक्ला, रोहित सिंह आर्य, सुशील मौर्य, नवनीत चांद ने बताया कि 31 मई को स्थानीय संजय बाजार में विशाल ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान संयोजक मंडल सहित संदीप दास, उस्मान रज़ा, शुभ शुक्ला, गोपाल तीर्थानि, प्रकाश सतपथी, आयज़ खान, निलाम्बर सेठिया,सोनसिंग सेठिया, तुलसी सेठिया,मंगीराम बेंजाम, मेहतर सेठिया, कृष्ण, गागरू कश्यप,संगीता सरकार,गीता नाग, शिरीष बाजपाई पुष्पा,पींकी, गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।

रेल लाइन आंदोलन