बेलरगांव तहसील के कोटवार संघ अध्यक्ष बने-श्यामलाल सोनवानी




मनीष सेन बेलरगांव...दिनाक 25,03,2023 दिन शनिवार को मा, शा, बेलरगाव के प्रगाण में बेलरगांव तहसील के कोटवार संघ कोटवार संघ की बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से कोटवार संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष श्यामलाल सोनवानी चर्रा उपाध्यक्ष गोविंद राम मंडावी सचिव तीरथ राम कुलदीप कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कुलदीप संरक्षक हरखराम कुलदीप, मोहनलाल राम, सोहनलाल मरकाम, डीगेस्वर मरकाम, चंद्रपाल वारदे,गणेश दास भागवत मरकाम विमलाबाई सूर्यवंशी पुष्प लता कौशल घिरजा बाई हीराबाई रायमोति नेताम लताबाई वकील दास उपस्थित थे