उदयपुर मैन मार्केट में छोटा हाथी वाहन ने बछडे को मारी जोरदार टक्कर,बछड़ा हुआ घायल, रात में डॉक्टर बुलाकर कराया गया इलाज।




नया भारत सितेश सिरदार :–विगत रात लगभग 11:00 बजे आसपास उदयपुर नगर मैन मार्केट एनएच पर एक लखनपुर की और जा रही अज्ञात छोटा हाथी वाहन ने बछड़े को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बछड़े दो से तीन राउंड घूम गया, वही बछड़े के नाक से खून निकलने लगा वह बछड़े के दाहिने के पीछे पैर में गंभीर चोट लगी, सड़क पर गाय के बछड़े को जोरदार टक्कर मार अज्ञात छोटा हाथी वाहन वहां से भाग निकला वही उदयपुर क्षेत्र निवासी जगदीश जयसवाल,अमित पटेल के द्वारा बुलेट बाइक के माध्यम से लखनपुर तक अज्ञात छोटा हाथी वाहन का पीछा किया गया,परंतु अज्ञात छोटा हाथी वाहन कहीं दूसरे रास्ते में चले जाने के कारण नहीं मिल पाया, वही तुरंत घायल मवेशी को युवाओं ने उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा, इस पर बीडी निजामी,अखिलेश जयसवाल, परमेश्वर प्रजापति,कन्हाई राम बंजारा, इमरान अंसारी, सितेश सिरदार, धर्मेंद्र झारिया,राधेश्याम जयसवाल, प्रमाण राजवाड़े,महफूज हैदर, व छत्तीशगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ संगठन के कई सदस्यों सहित आसपास के लोग ने मौके पर पहुंचे और मवेशी को बीच सड़क के किनारे रख पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया।