Cibil Score: WhatsApp पर फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL क्रेडिट स्कोर, क्या है इसका तरीका? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस...

Cibil Score: You can check your CIBIL credit score for free on WhatsApp, what is its method? Know the step by step process... Cibil Score: WhatsApp पर फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL क्रेडिट स्कोर, क्या है इसका तरीका? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस...

Cibil Score: WhatsApp पर फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL क्रेडिट स्कोर, क्या है इसका तरीका? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस...
Cibil Score: WhatsApp पर फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL क्रेडिट स्कोर, क्या है इसका तरीका? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस...

Credit scores on WhatsApp :

 

नया भारत डेस्क : सस्ती दरों पर होम और पर्सनल लोन हासिल करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है. लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता होता कि क्रेडिट स्कोर कैसे चेक किया जाता है. एक्सपेरियन ने एक बयान में कहा कि इस नई सर्विस के तहत कंज्यूमर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी कर सकते हैं.  डेटा एनालिटिक्स और क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने वाली कंपनी एक्सपीरियन इंडिया ने WhatsApp के जरिए क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने की सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. (Credit scores on WhatsApp)

अगर आपको बैंक से लोन चाहिए या क्रेडिट कार्ड लेना है। तब बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर मांगते हैं। अगर स्कोर बढ़िया है तो बैंक आपको आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड दे देते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को नहीं मालूम कि क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करते हैं। इसके लिए अब आप WhatsApp के जरिए फ्री में चेक कर सकते हैं। दरअसल, डेटा एनालिटिक्स और क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने वाली कंपनी, एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) ने एक नई सर्विस लॉन्च की है। जिसके तहत आप क्रेडिट स्कोर व्हाट्सऐप (WhatsApp) प फ्री में चेक कर सकते हैं। (Credit scores on WhatsApp)

बता दें कि एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) को क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट 2005 के तहत लाइसेंस मिला हुआ है। भारत में इस तरह का लाइसेंस पाने वाला यह पहला क्रेडिट ब्यूरो है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि कंज्यूमर अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट रेगुलर चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी भी कर सकते हैं। (Credit scores on WhatsApp)

देश के किसी कोने से देंखे अपना स्कोर :

क्रेडिट ब्यूरो ने कहा कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और बेहद ही आसान तरीका है। कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर सकते हैं। किसी भी तरह की अनियमितता (irregularities) को ट्रैक कर सकते हैं। धोखाधड़ी के बारे में फौरन पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए उपाय भी कर सकते हैं। दुनिया में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा भारत में हैं। भारत में WhatsApp के 48.75 करोड़ यूजर्स हैं। WhatsApp मैसेजिंग भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। (Credit scores on WhatsApp)

WhatsApp पर कैसे चेक करें क्रेडिट स्कोर?

  •  सबसे पहले एक्सपेरियन इंडिया के व्हाट्सएप नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ लिखकर भेजना होगा। इसकी जगह आप बारकोड भी स्कैन कर सकते हैं। 
  • इसके बाद अपना बेसिक डिटेल्स जैसे- आपका नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर शेयर करना होगा।
  • फिर आपको WhatsApp के जरिए तुरंत अपना एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा।
  • एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जो आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। (Credit scores on WhatsApp)