OnePlus 11 5G Smartphone: OnePlus 11R 5G की Details हुई Leak, जानें Features, Price, Launch Date.
OnePlus 11 5G Smartphone: OnePlus 11R 5G details leaked, know features, price, launch date, know features and price before launch.... OnePlus 11 5G Smartphone: OnePlus 11R 5G की Details हुई Leak जानें Features, Price, Launch Date, लॉन्च से पहले जानिए फीचर्स और कीमत....




OnePlus 11R 5G Launch Date In India :
नया भारत डेस्क : वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन की अब तक कई रिपोर्ट्स लीक हो गई हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली बड़ी चाइनीज कंपनी OnePlus के लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G की डिटेल्स लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई हैं. इंडिया में रहने वाले OnePlus यूजर्स को इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतज़ार है. टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसके बेस मॉडल 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ दस्तक देगा। (OnePlus 11R 5G Launch Date In India)
OnePlus 11R 5G Specifications
- OnePlus 11R 5G Processor: इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन+ Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है.
- OnePlus 11R 5G Display: OnePlus 11R 5G का डिस्प्ले 2,772×1,240 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच AMOLED होने की उम्मीद है
- OnePlus 11R 5G Screen Refresh Rate: स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर और 2,772×1,240 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है इसी लिए इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है
- OnePlus 11R 5G Storage: फोन में तीन रैम मॉडल – 8GB, 12GBऔर 16GB हो सकती हैं और स्टोरेज वेरिएंट में 128GB, 256GB और 512GB शामिल हो सकते हैं।
- OnePlus 11R 5G Android: OnePlus 11R को Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 पर चलने के लिए कहा गया है। (OnePlus 11R 5G Launch Date In India)
OnePlus 11R 5G Price In India:
बेस मॉडल की कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, वनप्लस अपने नए फोन OnePlus 11R के दूसरे मॉडल को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। जिसकी कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. (OnePlus 11R 5G Launch Date In India)
OnePlus 11R 5G Camera
OnePlus 11R 5G के कैमरे की बात की जाए तो इसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की गई है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। (OnePlus 11R 5G Launch Date In India)