WhatsApp update : अगले महीने से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं इस लिस्ट में आपका मोबाइल तो नहीं, यहाँ चेक करें लिस्ट...
WhatsApp update: WhatsApp will not run on these smartphones from next month, whether your mobile is in this list, check the list here ... WhatsApp update : अगले महीने से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं इस लिस्ट में आपका मोबाइल तो नहीं, यहाँ चेक करें लिस्ट...




WhatsApp update :
दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार ऐप में अपडेट कर रही है. लेकिन इस बीच एक बुरी खबर यह है कि अगले महीने से कई स्मार्टफोन में WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप कई मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा. Meta and Jio Collaboration: अब Whatsapp के जरिए होगी Online Shopping, ग्राहक इस नंबर पर मैसेज कर आर्डर कर सकेंगे प्लेस. (WhatsApp update)
WhatsApp यूजर्स को झटका लगा है. कंपनी जल्द कई डिवाइस से अपना सपोर्ट हटाने वाली है. इससे कई स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा. ऐसे में जो लोग इसे प्राइमरी मैसेजिंग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं उनको फोन बदलने की जरूरत होगी. WhatsApp समय-समय पर पुराने डिवाइस के लिए इसे बंद करता रहता है. अब एक बार फिर से WhatsApp का सपोर्ट पुराने डिवाइस के लिए खत्म किया जा रहा है. यानी पुराने डिवाइस पर वॉट्सऐप को यूज नहीं किया जा सकता है. (WhatsApp update)
WhatsApp कई पुराने आईफोन पर काम नहीं करेगा. ये iOS 10 और iOS 11 वर्जन पर काम करने वाले आईफोन पर 24 अक्टूबर 2022 से काम नहीं करेगा. यानी वैसे आईफोन जो iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं उस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. (WhatsApp update)
iPhone 5 और iPhone 5c को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट नहीं किया जा सकता है. इस वजह से WhatsApp इन डिवाइस पर काम नहीं करेगा. इसको लेकर वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. ऐसे में अगर आपका आईफोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो आपको इसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करने की जरूरत है. इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर General के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके आप लेटेस्ट iOS वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं. (WhatsApp update)