कुँवार नवरात्र :बैगापारा दुर्ग स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में जलेंगे आस्था के जोत….पढ़िए घट स्थापना से लेकर नवरात्र और दशहरा का पूरा शेड्यूल…
Kunwar Navratri: Holds of faith will burn in the ancient Sheetla temple located in Baigapara fort




नया भारत डेस्क : कुँवार नवरात्रि के ढ़ेर सारी शुभकामनाये माता रानी शीतला आप सभी भक्तजनो की मनोकामना पूर्ण करे बैगापारा दुर्ग स्थित माता रानी शीतला का प्राचीन मंदिर में भी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी शीतला मंदिर में ज्योति कलश स्थापना कर माता रानी की नवरात्रि का पूजा अर्चना किया जाना है एवम जय शीतला यंग क्लब् के द्वारा माता रानी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया जाना हैसमस्त भक्तजन सादर आमंत्रित है माता रानी शीतला का भव्य आरती सुबह 7.30 एवं साम 7.30 बजे किया जाएगा एकम दिनांक26/09/2022 दिन सोमवार घट स्थापना नवरात्र प्रारंभ
पंचमी दिनांक 30/09/2022 दिन शुक्रवार प्रातः 51 किलो पंचामृत से माता रानी का अभिषेक एवं सायंकाल महाआरती
दिनांक 03/09/2022 दिन सोमवार अष्टमी हवन मध्यानकाल 3.00 दिनांक 04/09/2022 मंगलवार सायंकाल 6.00बजे ज्योतिकलश विषर्जन यात्रा शीतला मंदिर बैगापारा से लुचकि तालाब के लिए प्रस्थान होगा
विजयादशमी के दिन बैगापारा स्टेडीयम में दशहरा का भी आयोजन किया जयेगा...