DA Hike BIG ब्रेकिंग: कर्मचारियों के लिए Good News.... महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी.... कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता.... छठवां वेतनमान के भत्ता में भी बढ़ोतरी.... अब इतनी बढ़कर आएगी सैलरी.....

Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase भिलाई। भिलाई निगम के कर्मचारियों के लिए सुखद खबर है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए है। निगम के कर्मचारियों को अब 22% महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान के भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने भिलाई निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। निगम कर्मचारियों के लिए यह सुखद खबर है। राज्य शासन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है इसी के तहत निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने तत्परता दिखाते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश शीघ्र जारी कर दिया है।

DA Hike BIG ब्रेकिंग: कर्मचारियों के लिए Good News.... महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी.... कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता.... छठवां वेतनमान के भत्ता में भी बढ़ोतरी.... अब इतनी बढ़कर आएगी सैलरी.....
DA Hike BIG ब्रेकिंग: कर्मचारियों के लिए Good News.... महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी.... कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता.... छठवां वेतनमान के भत्ता में भी बढ़ोतरी.... अब इतनी बढ़कर आएगी सैलरी.....

Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase

 

भिलाई। भिलाई निगम के कर्मचारियों के लिए सुखद खबर है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए है। निगम के कर्मचारियों को अब 22% महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान के भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने भिलाई निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। निगम कर्मचारियों के लिए यह सुखद खबर है। राज्य शासन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है इसी के तहत निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने तत्परता दिखाते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश शीघ्र जारी कर दिया है। (Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase)

 

अब आने वाले महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता निगम के कर्मचारियों को मिलेगा और उनके खाते में अतिरिक्त राशि आएगी। लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि जून महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन में जुड़कर कर्मचारी/अधिकारियों को मिलेगा, इसकी तैयारी लेखा विभाग द्वारा कर ली गई है, उन्होंने बताया कि मई का वेतन जो जून में मिलेगा उसमें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ निगम के कर्मचारियों को मिलेगा, इसी के साथ ही कर्मचारियों के तनख्वाह में इजाफा हो जाएगा, लेखा अधिकारी ठाकुर ने बताया कि प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से 5000 से 6000 के मध्य, द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3500 से 4500 हजार के बीच, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों 3000 के समीप और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 से ढाई हजार के मध्य की राशि अगले वेतन में जुड़कर मिलेगा। (Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase)

 

 

उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र महंगाई भत्ता दिलाने के निर्देश दिए थे, इसी तारतम्य में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अब मिलने लगेगा, जिसकी काफी समय से कर्मचारी बाट जोह रहे थे। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन से आदेश जारी होते ही प्रकरण को आयुक्त के समक्ष रखते हुए शीघ्रता का परिचय दिया और आदेश जारी कराने के लिए फाइलों की प्रक्रिया पूर्ण कराई। (Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase)

 

 

निगम आयुक्त के जारी आदेश के तहत सातवें वेतनमान में 5% की बढ़ोतरी की गई है पहले 17% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा था लेकिन अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 22% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा वहीं अगर छठवां वेतनमान की बात करें तो 10% की वृद्धि छठे वेतनमान के महंगाई भत्ते में की गई है पहले कर्मचारियों को 164% महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा था परंतु अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 174% महंगाई भत्ता का लाभ छठवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों को मिलेगा। (Chhattisgarh DA Hike, Good News for the employees, Order issued to increase Dearness Allowance, 6th pay scale allowance also increased, Salary increase)