CG- MLA के बेटे से ठगी: विधायक के बेटे ने ऑनलाइन मंगाया 33 हजार का जूता, बॉक्स से निकली लेडिस जूती, केस दर्ज....

Chhattisgarh Crime News, Bilaspur News, MLA son was cheated online, Ordered a shoe worth 33 thousand

CG- MLA के बेटे से ठगी: विधायक के बेटे ने ऑनलाइन मंगाया 33 हजार का जूता, बॉक्स से निकली लेडिस जूती, केस दर्ज....
CG- MLA के बेटे से ठगी: विधायक के बेटे ने ऑनलाइन मंगाया 33 हजार का जूता, बॉक्स से निकली लेडिस जूती, केस दर्ज....

Chhattisgarh Crime News 

Bilaspur News: अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के बेटे देवव्रत सिंह ने CREPDOG CREW कंपनी के द्वारा ऑनलाईन जूता मूल्य 32,999 रु मंगाया गया था। डिलीवरी के बाद बॉक्स खोलने पर उक्त समान न होकर अन्य सामान लेडिस जूती पाया गया। देवव्रत सिंह द्वारा Email के माध्यम से इसकी शिकायत कि गयी तो उसका जवाब आया की इसमें हमारी कोई गलती नही है और हमारे द्वारा वही सामान भेजा गया है जो आपके द्वारा आर्डर किया गया। अब केस दर्ज किया गया है।

बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का मामला है। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के विधायक प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल उम्र 39 साल ने CREPDOG CREW कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। देवव्रत सिंह पिता सौरभ सिंह वर्तमान निवासी रामा लाईफ सकरी जिला बिलासपुर के द्वारा CREPDOG CREW कंपनी के द्वारा ऑनलाईन ADIDAS Yeezy Boost 350 V2 MXOAT मूल्य 32,999 रु मंगाया गया था। जिसकी डिलीवरी 30.07.2023 को हुई । जिसे चेक करने पर उक्त समान न होकर अन्य सामान लेडिस जूती पाया गया। 

आनलाईन खरीदी के माध्यम से जूता आर्डर किया गया था जो कि आर्डर वाली शूज ना भेजकर दूसरी लेडीस जूता भेजी गयी। डिलीवरी के समय देवव्रत सिंह छत्तीसगढ़ से बाहर था और वापस आया तो जब जूते को चेक किया गया तो खोलने के बाद जिस जूते का आर्डर किया गया था उसके जगह में दूसरा लेडिस जूती निकला। उसके बाद देवव्रत सिंह द्वारा Email के माध्यम से इसकी शिकायत कि गयी तो उसका जवाब आया की इसमें हमारी कोई गलती नही है और हमारे द्वारा वही सामान भेजा गया है जो आपके द्वारा आर्डर किया गया है। शिकायत पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।