LIC Pension Policy : एलआईसी लेकर आयी धाकड़ स्कीम! अब घर खर्च की टेंशन होगी समाप्त, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये....

LIC Pension Policy: Dhakad scheme brought by LIC! Now the tension of house expenses will end, every month you will get this much money. LIC Pension Policy : एलआईसी लेकर आयी धाकड़ स्कीम! अब घर खर्च की टेंशन होगी समाप्त, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये....

LIC Pension Policy : एलआईसी लेकर आयी धाकड़ स्कीम! अब घर खर्च की टेंशन होगी समाप्त, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये....
LIC Pension Policy : एलआईसी लेकर आयी धाकड़ स्कीम! अब घर खर्च की टेंशन होगी समाप्त, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये....

LIC Pension Policy :

 

नया भारत डेस्क :  एलआईसी के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है तो अब आपको कंपनी की ओर से खास सुविधा दी जाएगी. जीवन बीमा निगम यानि LIC भारत सरकार द्वारा संचालित एक जीवन बीमा कंपनी है। एलआईसी जीवन अक्षय प्लान  एक जीवन बीमा योजना है जो एलआईसी कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है. यह एक साधारण जीवन बीमा योजना है, जो जीवन में होने वाले असामान्य घटनाओं के लिए बीमा करने की एक विकल्प प्रदान करती है. यह जीवन बीमा योजना आपके जीवन में होने वाली असामान्य घटनाओं के लिए सहायता प्रदान करती है. आज के समय में ज्‍यादातर लोग कोई न कोई बीमा पॉलिसी खरीदते हैं. ऐसे में आपको ऐसी गह निवेश करना चाहिए, जहां से आपको बेहतर रिटर्न प्राप्‍त हो. अगर आप पेंशन को लेकर टेंशन में रहते हैं तो आज के समय में ऐसे कई प्‍लान आ रहे हैं. जहां आप निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की रकम प्राप्‍त कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन रक्षक पॉलिसी के बारे में. यहां आप एक बार निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं. आइए जानते हैं : (LIC Pension Policy)

LIC का बेस्‍ट प्‍लान :

निवेश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी सबसे बेस्‍ट मानी जाती है क्‍योंकि ये सरकारी बीमा कंपनी है. ज्‍यादातर लोग आज के समय बीमा कराते हैं. ऐसे में आपको LIC की जीवन रक्षक पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम जमा करना होता है, उसके बाद हर माह पेंशन की गारंटी हो जाती है. (LIC Pension Policy)

इस तरह मिलेंगे 20 हजार रुपये :

अगर इस पॉलिसी को खरीदने वाला शख्‍स 75 वर्ष का है तो उन्‍हें 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करने होंगे. फिर उन्‍हें हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. अगर आप 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का प्रीमियम खरीदते हैं तो इस योजना पर उन्‍हें 6 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट मिलेगा. ऐसे में आपको साल की 76 हजार 650 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर आप इस पेंशन को हर माह लेना चाहते हैं तो 6 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं छमाही पेंशन लगभग 37 हजार रुपये होगी. LIC के जीवन अक्षय प्लान में कम से कम साल की 12 हजार पेंशन मिलती है. ये पेंशन निवेशक को मृत्यु तक मिलती रहती है. (LIC Pension Policy)

जीवन अक्षय पॉलिसी के फायदे :

अगर आप इस पॉलिसी को खरीदेंगे तो आपको कई फायदे होने वाले हैं. अगर आपको अचानक से लोन की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस प्‍लान को खरीदने के 90 दिनों बाद लोन भी ले सकते हैं. इस पॉलिसी में आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं यानी इसमें निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है. (LIC Pension Policy)